कोरबा(IBN-24NEWS) छत्तीसगढ़ खड़िया समाज की बैठक आमापाली में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता श्री चमार राय कशीरा,कलप राम खड़िया महेन्द्र सिदार मुडु भी रहे मौजूद।।
बैठक में क्रांति बीर योद्धा तेलंगा खड़िया जी की पूजा अर्चना के साथ प्रारभ किया गया और समाज के खुश्याली की कामना की गई।।
खड़िया जनजाति समाज छग के भिभिन्न जिला में निवासरत है, जो की कोरबा जिला के ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ शहरी क्षेत्रों में भी निवासरत है,खड़िया समाज में जागरूकता अभियान रोजगार कृषि शिक्षा के क्षेत्र में विकास की गति को तेजी लाने के लिए सामाजिक एकता का गठन किया गया,जिसमे नव नियुक्त जिला कार्यकारणी की गठन हुआ।
जिला संरक्षक श्री ननकी राम सुरेन, बेहराभाठा,
जिला अध्यक्ष, बजरंग सुरेन कोरबा,
जिला उपाध्यक्ष, घुराऊ राम सोन्हा, सहनुराम मिर्धा।
जिला सचिव-पुसाउ राम खड़िया
जिला कोषाध्यक्ष- प्रकाश चंद कशिरा, अमापाली
जिला मीडिया प्रभारी - सुनील कुमार चरहट, महावीर खड़िया।
जिला प्रवक्ता - रामसाय बबलू, तृत कुमार,।।
बैठक में शामिल रहे खड़िया समाज के बुद्धजीवी युवा पीढ़ी रहे शामिल -घुरव राम, चंदन,नानकीराम,अमृत लाल,परदेशीराम,बुधुराम,समरूराम,बिरजुराम,राम भरोसे,हरिराम, सवानसिंह,त्रिभुवन, बाबूलाल सुमन,नेहरू,पवन कुमार,कृष्ण ,महावीर,समरू, इंद्रकुमार,परदेशिराम,रामायण, धनशिंग,मोहनलाल, महेत्तर सिंग, तीरथरा,दिलीप कुमार,ईश्वर बागे, रामू श्यामलाल,अमृतलाल,नेतराम,सुखराम,सोनसाय,मंगल,परदेशी, गेंदराम,सहोद्रबाई,प्रकाश खड़िया,जगतराम, लक्ष्मीनारायण,भुखवराम,समाज के गणमान्य लोग रहे मौजूद।।
नव नियुक्त कोरबा जिलाध्यक्ष--
बजरंग सुरेन जी ने समाज को आभार प्रकट किया और समाज की विश्वास पर खरा उतरने की एवम् समाज की रीति रिवाजों परम्परा के अनुसार ही कार्य को सुचारू रूप से संचालन करने की प्रयास करूंगा।।
महेन्द्र सिदार मुडु--
समाज में जागरूकता, बगैर मजबूत नेतृत्व के नही हो सकता,,
समाज विकास में आशा के साथ सभी नव नियुक्त जिला कार्यकारिणी को बधाई एवम शुभकामनाएं।
समाज में युवा वर्ग को अब समाज में आगे की जरूरत है, हमारे कमियां के कारण हमारे समाज की जो परम्परा भाषा लुप्त होती जा रही है,समाज की अस्तित्व को बचाए रखने के लिए हमे युवा युवती महीला बुजुर्ग बुद्धजीवी सभी एक साथ मिलकर समाज को सही दिशा देने की जरूरत है, समाज के लोगो में जो बुराई है उसे अच्छाई में बदलना है, हमे नशा मुक्ति, सबको शिक्षा सबको रोजगार उन्नत कृषि क्षेत्र में समाज को जागरूकता लाने की जरूरत होगी।
साथ ही साथ हमारे खड़िया आदिवासी परम्परा,सामाजिक रीति रिवाज की अस्तित्व को बचाए रखना होगा,जिससे हमारे आने वाले पीढ़ी को लाभ मिल सके।।
जहाँ नेतृत्व नहीं वहाँ किसी तरह का उठान विकास नहीं है नेतृत्व से ही समाज निरन्तर मंजिल की ओर बढ़ता है नेतृत्व कब कैसा हो किस तरह का हो यह मुद्दा के हिसाब से बनता है। जिस तरह कठिन काम के लिये मजबूत निडर आदमी का जरूरत पड़़ता है उसी तरह संवैधानिक मुद्दे हेतु निडर साहसी आन्दोलनकारी नेतृत्व की जरूरत होती हैं,हम सबको मिलकर समाज की विकास में तेजी लाने के लिए एक साथ मिलकर सामने आना होगा।।
नोट - बैठक में कोविंड -19, सरकार की दिशा निर्देश का पालन करते हुए संपन्न हुआ।
0 Comments