जांजगीर चाँपा(IBN-24NEWS) दिनाँक09/02/2022 को खड़िया समाज की बैठक हुआ सम्पन्न, बैठक की अध्यक्षता श्री रघुवर खड़िया भांटा, प्रदेश प्रवक्ता श्री कलपराम खड़िया, समाज के गद्दावर युवा कार्यकर्ता महेन्द्र सिदार मुडु भी मौजूद रहे।।
खड़िया समाज, छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों की तरह भी जांजगीर चांपा जिला के विकासखंड ढाभरा में वर्षो से निवासरत है। वे अपनी कार्यक्रम से पहले अपने कुलदेवता गीडिंग देव, तेलेंगा खड़िया जी को नमन किया,और समाज को सही दिशा दशा देने की मन्नत प्राथना किये।।
खड़िया जनजाति समाज के आर्थिक विकास, समाज में शिक्षा,रोजगार,कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए समाज में नेतृत्व की आवश्यकता होती है इसी प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए,जांजगीर जिला इकाई की गठन किया गया है -
जिला संरक्षक - श्री विजय कुमार खड़िया,कोटमी।
जिलाध्यक्ष - श्री सुंदरसाय खड़िया,कोटमी।
जिला उपाध्यक्ष - श्री लालशिग खड़िया बोडासागर।
श्री साहेबराम खड़िया कोटमी।
जिला कोषाध्यक्ष - श्री मनमोहन खड़िया,कुधरी।
ज़िला सचिव श्री लक्ष्मी कुमार धोबनीपाली,
श्री भागीरथी खड़िया कांसा।
जिला मीडिया प्रभारी श्री राजू खड़िया कोटमी, श्री मनोज खड़िया अकोलजमोरा।।
जिला प्रवक्ता - श्री भिखारीलाल खड़िया।।
जिला सदस्य - श्री गुहाराम (धोबनीपाली) श्री दुकालुराम,(भांटा), श्री मंगलूराम, काबारीपाली, श्री नरेश खड़िया, अकोलजामोरा।
श्रीमती सनमति/रघुवर खड़िया (भांटा) श्रीमती दुतिका खड़िया (कोटमी)।।
बैठक सर्व सहमति से सम्पन हुआ,बैठक में रहे खड़िया समाज के मुखिया गण -
भिखारीलाल खड़िया,संजय खड़िया,गौतारिहा,मनमोहन, सारदायक,नरेशकुमार,श्यामलाल,आनंदराम,बाबूलाल,बुदुराम, मुखीराम,विजयलाल,भागीरथी,आशाराम,बरतराम,झाडूराम,घशीराम,दीनदयाल,सुंदरलाल, पुरषोत्तम,सोहनलाल,वकील खड़िया,झाडूराम,प्रेमलाल, सुकुलाल, लक्ष्मीखाड़िया,शिवनंदन,हरिचंद,रामकृपा,प्रेमलाल,श्यामसुंदर, गुहाराम खड़िया,चैतराम खड़िया,विजयलाल,लालशिंग खड़िया,सुखराम खड़िया,साहेबलाल,रघुवर खड़िया, लक्ष्मीप्रसाद,कलप राम खड़िया महेन्द्र सिदार मुड़ू एवम् अन्य लोग रहे मौजूद।।
महेन्द्र सिदार मुड़ू ने अपने खड़िया समाज को उद्बोधन करते हुए कहा कि हम सब समाज की रीडी है जोकि आज हम इस समाज में जन्म लिये है,क्योंकि हमारे समाज की परम्परा अन्य समाज से अलग है।
हमारी भाषा है जो सभी समाज में नही है,हमारी कार्य है,हमारी सस्कृति परम्परा हैं, हमारा खड़िया जनजाति की इतिहास है,जो की आज पूरे विश्व में जानते हैं,ओ हमारे खड़िया जनजाति की बहुत बड़ी उपलब्धि है,आज हमे अपने सामाजिक कर्म से रीड को चुकाना है। भगवान तेलेंगा खड़िया जी गोलियों की मुकाबला तीर धनुष से करते थे हम उन योद्धा उनकी वंशज है जो पूरे समाज को एकजुट करने में योगदान रहा,आज हम सबको एकजुट होकर चलने की जरूरत है तभी हमारे समाज में विकास की गति में तेजी आयेगी।।
कार्यक्रम की आयोजक जनजाति खड़िया समाज,जिला जांजगीर चांपा
कोविंड-19 नियम को पालन करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया गया।।
0 Comments