सीएफएल चोर कैमरे में हुआ कैद,,,,वीडियो देखे....।


संवाददाता-साबिर अंसारी


कोरबा/बांकी मोंगरा(IBN-24NEWS) अवैध कारोबारियों पर नजर रख प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रही वही दूसरे और छोटे चोर सक्रिय नजर आ रहे है इनपर भी नजर की जरूरत ।



बांकीमोगरा के 4 नंबर के दुकानों के बाहर से लगातार  असामाजिक तत्वों द्वारा सीएफएल बल्फ  पिछले कई दिनों से चोरी होने की सूचना आ रही थी, जिसके बाद आज दिनांक 09/01/20 को 4 नंबर के किराना दुकान तुषार जनरल के बाहर का सीएफएल चोरी हुआ ,दुकान के सामने कैमरा लगे होने से फुटेज चेक किया गया जिसमें साफ साफ चोरी करने वाला शख्स दिखाई दे रहा है, तुषार जनरल के संचालक राधे श्याम के बताए अनुसार इससे पहले भी हमारे दुकान के बाहर से कई बार महंगा सीएफएल चोरी हो चुकी है और एक बार शटर का ताला भी तोड़ने की कोशिश की जा चुकी है जिसके बाद कैमरा लगा दिया है ।


स्टोर के संचालक राधे श्याम ने इसकी शिकायत आवेदन के माध्यम से बांकी थाना के थानेदार से की है, और निवेदन की है की ऐसे असामाजिक तत्वों को पकड़ इनपर उचित कार्यवाही करे ।

ऐसे असमाजिक तत्वों को नजर अंदाज करना भविष्य में कोई बड़ी अप्रिय घटना को निमंत्रण के जैसा है, इनपर ध्यान नहीं देने से इनके हौसले बुलंद हो रहे है और भविष्य में ऐसे लोग किसी बड़े घटना को अंजाम दे सकते है ।

Post a Comment

0 Comments