संवाददाता-हीरा दास महंत
कोरबा /कटघोरा(IBN-24NEWS)ग्राम विजयपुर में आज अखंड रामायण का तीसरा रोज है बहुत दूर दूर से मानस भजन मंडली आ कर श्री राम चरित भजन कीर्तन तथा मानस कथा प्रवचन सुनने और सुनाने के किए बख्याता विद्वान,गण आ रहे हैं गांव में भी खुशी का माहौल है बच्चे, बुजुर्ग भी बड़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं इसमें महिला समिति का बड़ा योग दान है।
सीता रसोई भोजन प्रसाद से लेकर श्री राम आरती, संत सेवा, वा कथा श्रवण तक इनका बड़ा योगदान सहरानीय है आज कोरबा जिला के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार हीरामणी मानस मंडली,ने राम भजन व कथा माध्यम से मंत्रमुक्त कर दिए पूरे ग्रामवादी को भजन में झूमने लगे और इस मानस यज्ञ आचार्य पंडित श्री दिलीप कुमार महराज, जजमान श्री छविलाल कंवर, श्रीमती सुशीला कंवर, मुख्य अतिथि विधान सभा कटघोरा, श्री पुरषोत्तम कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति शिवकला छत्रपाल सिंह कंवरविशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य श्रीमति संगीता सुरेश कंवर, सरपंच ग्राम पंचायत विजयपुर श्री विश्राम सिंह कंवर, उप सरपंच, फूल सिंह कंवर, मानस आयोजन कर्ता मोहपाल सिंह कंवर, तुलाराम निर्मलकर, गंगा सिंह कंवर, रघुनाथ सिंह कंवर दुबराज सिंह, पत्थर सिंह कंवर महिला समिति व समस्त ग्राम वासी मिलकर राम मानस यज्ञ गंगा में डुबकी लगाकर अपनी जीवन को कृतार्थ बना रहे हैं।
0 Comments