नाबालिक किशोरी से छेड़छाड़,,,, परिजन थाना पहुंच की लिखित शिकायत.....।


संवाददाता-साबिर अंसारी बांकी मोंगरा


कोरबा(IBN-24NEWS) बांकी मोंगरा थाना अंतर्गत ग्राम मोगरा में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिक किशोरी को युवक ईश्वर यादव पिता ललित यादव 23 वर्ष द्वारा पिछले कई दिनों से स्कूल से आते जाते आए दिन रास्ता रोक छेड़छाड़ किया जा रहा था । दिनांक 05/01/22 को स्कूल से आते वक्त फिर से किशोरी को अकेला देख रास्ता रोक अश्लील बातें करते हुए छेड़ने लगा जिसके बाद किशोरी रोते हुए घर पहुंची और अपने परिजन से सारी बाते बताई जिसके बाद किशोरी के परिजन ने बांकि थाना पहुंच ईश्वर यादव की लिखित शिकायत दर्ज कराई, पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री राम पटेल द्वारा नाबालिग लड़कियों महिलाओं के ऊपर हो रहे अपराध की रोकथाम हेतु कड़ाई से दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है।


जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवम नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर आरोपी ईश्वर यादव पिता ललित यादव उम्र 26 वर्ष सा0 चंडी मंदिर के पास को 06/01/22 को हिरासत में ले के, पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। जिसमे अपराध क्रमांक 06/2022 धारा 354 (क) भादवी ,8,12 पास्को एक्ट दर्ज कर आरोपी को  रिमांड पर लेकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है प्रकरण में आरोपी के गिरफ्तारी में थाना बाकी मोंगरा के थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े, स.उप निरी. जीतेशसिंह, आरक्षक 305 मदन जयसवाल आरक्षक 90 रामशरण यादव आरक्षक 439 राम गोपाल साहू आरक्षक 535 भोला शरण यादव की भूमिका सराहनीय रही।

Post a Comment

0 Comments