संवाददाता-हीरा दास महंत
कोरबा/भैरोताल(IBN-24NEWS) समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ नवप्रगति मंच ने नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संस्था से जुड़े पदाधिकारियों के अलावे समाज के अलग अलग विधा से जुड़े प्रबुद्ध नागरिको ने भी हिस्सा लिया ।
मिलन समारोह के आरम्भ में संस्था के द्वारा उपस्थित जनो का तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । उसके पश्चात संस्था के नवीन कार्यलय का एसईसीएल सुराकछार के सिविल इंजीनियर श्री गनपत सिंह , कार्मिक प्रबन्धक श्री रोहित श्रीवास्तव , के आर साहू , सुरेश बाबू के करकमलों से उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर वार्ड पार्षद सुश्री सुरति कुलदीप ने स्वागत उद्बोधन किया संस्था के सचिव सपुरन कुलदीप संस्था के पिछले 20 सालों की क्रिया कलापों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया । तपश्चात ऊर्जाधानी संगठन , स्वयं सहायता समूह , के सी 96 बेच , महिला समिति , सरपंच गण , वार्ड समिति आदि से जुड़े प्रमुखों ने नव वर्ष की शुभकामनाएं सन्देश देकर समाज देश की उज्ववल भविष्य आपसी एकता और भाईचारा का संदेश दिया । छोटे बच्चों के द्वारा लोक पारम्परिक नृत्य की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम के अंत मे संस्था के अध्यक्ष प्रताप दास ने आभार व्यक्त किया ।
0 Comments