स्वास्थ्य विभाग का बुरा हाल.....समय पर नहीं खुलता आयुष्मान सेंटर..।


संवाददाता-जहीर जुनजानि बेलगहना


बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS) मिट्ठू नवागांव के आयुष्मान सेंटर का बहुत बुरा हाल है यहां 12:00 बजे दोपहर तक आयुष्मान सेंटर का ताला तक नहीं खुला है ऐसे में मरीज कहां जाकर अपना इलाज कराएं आयुष्मान सेंटर में पदस्थ जितने भी कर्मचारी हैं उनमें से एक भी कर्मचारी आयुष्मान सेंटर पर उपस्थित नहीं मिले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मनमर्जी के कारण स्वास्थ्य का बुरा हाल अंचल में हो रहा है खंड चिकित्सा अधिकारी यदि दौरा करें तो पता चल पाएगा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी मर्जी के हिसाब से ही नौकरी करते हैं इन कर्मचारियों को ग्रामीणों के स्वास्थ्य से कोई लेना देना नही है।

Post a Comment

0 Comments