कोरबा/बांकी मोंगरा(IBN-24NEWS) बांकी मोगरा थाना अंतर्गत गजरा साइड secl क्वार्टर में निवास करने वाले स्वर्गीय चंद्र राम कुर्रे की सबसे छोटी 22 वर्षीय पुत्री रंजना ने अपने घर में ही फंदा बना कर कर ली आत्महत्या ।
कुर्रे परिवार ने रंजना को फंदे से लटके देखा तो परिवार को होश गुम हो गए जिसके बाद इसकी जानकारी बांकी थाने में दिया स्व.चंदराम कुर्रे की पुत्री रंजना ने किस कारण ऐसा किया है इस बात की जानकारी अभी फिलहाल सामने नहीं आ सकी है। मामले से बांकीमोंगरा थाना को अवगत कराया, जहां बांकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है ,बांकी मोंगरा पुलिस जांच में जुटी।
0 Comments