संवाददाता-जहीर जुनजानि बेलगहना
बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS) बिलासपुर वन वृत्त के मरवाही मंडल में बड़े पैमाने पर गड़ बढ़िया उजागर हो रही है यहां पर पदस्थ डीएफओ ने नियमों को ताक में रखकर कैंपा मद में होने वाले कार्यों को अपने चहेते रायपुर के ठेकेदार को पोकलेन, जेसीबी, से कार्य कराया जा रहा है जबकि भीषण वैश्विक महामारी जो फैली हुई है मजदूर श्रमिकों को अपने रोजगार को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय स्तर पर अगर निर्माण कार्य संचालित होते हैं स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया हो सके जिससे गरीब मजदूर श्रमिकों का जीविकोपार्जन सुनिश्चित हो सके यह सोच भी छत्तीसगढ़ सरकार की है हर हाथ को काम मिल सके जिससे गरीब मजदूर श्रमिकों का जीवन जीवन स्तर सुधर सके चल रहे निर्माण कार्यों की सूचना ग्राम पंचायत पकरिया के मजदूर श्रमिकों ने जिलाध्यक्ष मोहम्मद इदरीस अंसारी जी भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक को फोन पर जानकारी दी कि पकरिया कक्ष क्रमांक 2295 तेंदू मुड़ा सागौन प्लाट के बगल में पर्कुलेशन टैंक का निर्माण कार्य मशीनों से कराया जा रहा है।
जिस पर इंटक अध्यक्ष ने तत्काल अपनी टीम के साथ जंगल के अंदर चल रहे निर्माण कार्य स्थल पहुंचे और वहां मौके पर उपस्थित बीट गार्ड नवीन बंजारे से काम की जानकारी ली जिस पर बीट गार्ड ने बताया कि डीएफओ संजय त्रिपाठी के निर्देशानुसार कार्य कराया जा रहा है जिस पर मुझे इस कार्य को पूर्ण कराने की ड्यूटी लगाई गई है आगे की जानकारी मुझे नहीं है जिस पर जिलाध्यक्ष इदरीस अंसारी के द्वारा पकरिया रेंजर गोपाल सिंह जांगड़े से फोन पर जानकारी मांगी गई जिस पर रेंजर गोपाल सिंह जांगड़े ने बताया कि यह डीएफओ के द्वारा कराया जा रहा है बाकी कोई जानकारी इस कार्य की मेरे पास नहीं है बीट गार्ड एवं रेंजर जानकारी लेने पश्चात इंटक जिलाध्यक्ष श्री इदरीस अंसारी ने वहां के सरपंच एवं पंचों को बुलाकर हो रहे निर्माण का कार्यों मजदूरों से कराने को कहां गया साथी मशीन जो रायपुर के ठेकेदार के द्वारा लगाईं गई थी।
उन्हें सर्वसम्मान मना किया गया साथ ही अध्यक्ष के द्वारा कहां गया की प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुखिया माननीय श्री भूपेश बघेल की सोच के अनुरूप ही इस नव निर्माण ज़िला में मजदूरों के हक अधिकार को किसी को भी नहीं मारने दिया जायेगा न ही संजय त्रिपाठी डीएफओ की मनमानी चलने नहीं दी जाएगी भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक पूरी निष्ठा एवं जवाबदारी के साथ जिले के मजदूरों के साथ हो रहें अन्याय को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी आज के दौरे में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष इदरीस अंसारी जी जिला सचिव बाबा भाई जिला महामंत्री ओमकार पांडे जी व आबिद भाई कार्तिक सिंह पंच रोहणी सिंह राठौर पंच ओम प्रकाश आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
0 Comments