कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS)यादव समाज कटघोरा शहर के अध्यक्ष राजेश यादव ने बिलासपुर में आयोजित राउत शौर्य प्रदर्शन में अतिथि के रूप में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को आमंत्रित किया था मंत्री ने यादव समाज को पशुपालक समुदाय बताकर अपमानित किया है।
ज्ञात हो कि राउत नाचा शौर्य प्रदर्शन महोत्सव में यादव समाज ने पर्यटन व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को अतिथि बनाकर उनका सम्मान बढ़ाया किंतु संस्कृति व पर्यटन मंत्री ने यादव समाज के लिए फेसबुक में अपमानित शब्द का प्रयोग कर समाज का अपमान किया है। यादव समाज उनके इस हरकत को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। संस्कृति व पर्यटन मंत्री से यादव समाज अपील करता है कि अपनी बात को वापस लेते हुए माफी मांगे अन्यथा उद्वेलित यादव समाज पूरे प्रदेश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शन उग्र आंदोलन कर पुतला फूंकेगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी संस्कृति व पर्यटन मंत्री की होगी।
0 Comments