IG रतन लाल डांगी और पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा ने आदिवासी सेवा सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण और व्यवस्था के लिए दिए निर्देश...।

बेलगहना क्षेत्र के दौरे के दौरान चौकी प्रभारी अजय वारे रहे साथ।

 


संवाददाता- जाहिर जुंजानि 

बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS)  धान खरीदी के दूसरे दिन  पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज  आर एल डांगी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक कुमार झा ने कोटा आदिवासी सेवा सहकारी समिति  धान खरीदी केंद्र  का औचक निरीक्षण किया और आसपास की आदिवासी सेवा सहकारी समितियों का जायजा लिया और किसानों से चर्चा की जिसमें अर्जुन जायसवाल ग्राम बिल्ली बंद ,निर्मल सिंह गौड़ ग्राम कुवारीमुड़ा ,संजय बंजारे गोबरी पाठ,विमल कुमार ,विष्णु देवांगन ने चर्चा के दौरान वर्तमान में किसी प्रकार की कोई समस्या होना नहीं बताया।


साथ ही धान खरीदी केंद्र में कोटा मंडी प्रबंधक रूप वंत सिंह सोमवंशी से भी चर्चा की गई। भ्रमण के दौरान पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री के मौखिक आदेशों के अनुसार कोई भी शासकीय कर्मचारी दौरे के दौरान मंडी का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए प्रयास करते रहे जिससे कि किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो इस पूरे कार्यक्रम में चौकी प्रभारी बेलगहना अजय वारे मुस्तैद रहे।

Post a Comment

0 Comments