जिला संवाददाता-महेन्द्र कुमार सिदार
धरमजयगढ़/कीदा (IBN24-NEWS)जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तथा एसडीओपी धरमजयगढ़ के दिशा निर्देश पर थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत लंबित पड़े स्थाई वारंटी एवं गिरफ्तारी वारंटीओं को बिती रात दबिश देकर पकडा गया । जिन्हें आज माननीय न्यायालय के समक्ष धरमजयगढ़ में पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बिते रात धरमजयगढ़ कापू थानां क्षेत्र के स्थाई वारंटी सागर तूरी पिता झलकु तुरी निवासी कदम ढोढ़ी गिरफ्तारी वारंटी मुन्ना राम नगेसिया पिता चमरा राम निवासी मैत्रीढाबा, मोहन कुमार चौहान, पिता पैमासी चौहान निवासी पेलमा एवं संग्राम पिता स्व वचन सहाय यादव निवासी कुम्हीचूहा को कापू पुलिस सहायक उप निरीक्षक बृज गिरी आरक्षक 852 व स्टॉफ द्वारा दबिश देकर पकड़ा गया है।
जिन्हें आज न्यायालय धरमजयगढ़ में पेश किया गया।बताया जा रहा है वारंटी काफी दिनों से अपने ही क्षेत्र में दाएं बायें हो रहे थे,जिन्हें कापू पुलिस द्वारा देर रात बड़ी मशक्कत के साथ दबिश देकर धर पकड़ने कामयाबी हाशिल की है।
0 Comments