सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन प्रारंभ....।


संवाददाता-जाहिर जुंजानि


बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS) सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना से जल यात्रा निकालकर किया गया शुभारंभ बेलगहना सिद्ध बाबा आश्रम से 13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है कथा का शुभारंभ गरियाबंद से आए पंडित श्री ऋषिकेश तिवारी जी द्वारा 13 दिसंबर को पूजा अर्चना  के साथ किया गया।


कलश यात्रा आज धूमधाम से निकाली गई जिसमें बैंड बाजों के साथ राउत नाचा एवं महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लेकर ग्राम भ्रमण करते हुए भागवत कथा स्थल तक पहुंचे इस दौरान जगह-जगह कलश यात्रा का स्वागत भी किया गया इसमें कथावाचक पंडित ऋषिकेश तिवारी जी द्वारा कथा की जाएगी रोजाना सुबह 2:00 से श्री हरि इच्छा तक 21 दिसंबर तक कार्यक्रम चलेगा कथा आयोजक अशोक कुमार यादव जी ने बताया कि 14 सितंबर को सृष्टि रचना एवं 15 दिसंबर को सती चरित्र एवं 21 दिसंबर को हवन पूजन का कार्य किया जाएगा इस मौके पर यादव समाज के एवं सिद्ध बाबा प्रबंधन समिति और ग्रामीण जन लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments