पसान थाना प्रभारी के शह पर स्थानीय रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, सदभाव पत्रकार संघ द्वारा आईजी को ज्ञापन सौंप न्यायसंगत कार्यवाही व थानेदार को हटाने की मांग, नही हटाने पर सांकेतिक धरना की चेतावनी....।



कोरबा/पसान- बिलासपर(IBN-24NEWS)पसान क्षेत्र के युवा पत्रकार रितेश गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता द्वारा विगत कुछ माह से अवैध रेत व मुरुम खनन को लेकर लगातार समाचार प्रकाशित किये जाने से तिलमिलाए स्थानीय रेत माफियाओं द्वारा उक्त पत्रकार को निशाने पर लेकर थाना प्रभारी से मिलीभगत करके भयादोहन का पहले झूठा एफआईआर दर्ज कराया गया, लेकिन बात न बनने पर पुलिस अधीक्षक के पास अवैध वसूली से संबंधित शिकायत पेश कराई गई। हद तो तब हो गई जब खबरों की संज्ञान पर वन विभाग द्वारा वनभूमि से रेत खनन कर परिवहन करते बीते 5 दिसंबर को एक ट्रैक्टर जब्त किया। जिसके कार्यवाही संबंध में जानकारी देने पत्रकार रितेश को वन अधिकारियों द्वारा रेंज कार्यालय बुलाया गया। जहां पत्रकार के पहुँचने पर ट्रेक्टर जब्ती से बेहद बौखलाए एक रेत माफिया ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान पत्रकार को गंभीर चोटें आई, जिसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दी, जहां उनके परिवारजन मौके पे पहुँचे व जख्मी रितेश को सीधे थाने लेकर गए जहां थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रहलाद राठौर को उक्त घटना से अवगत कराया गया। तब उनकी बात सुनकर थानेदार एकाएक भड़क गए तथा अभद्रता करते हुए दूसरे पक्ष की शिकायत पर कार्यवाही की बात कहते हुए उन्हें थाने से उल्टे पांव लौटा दिया गया। इस घटित घटना से विगत एक माह पूर्व पीड़ित रितेश द्वारा अपना व अपने परिवार को रेत माफियाओं से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिसे अधिकारियों ने शायद गंभीरता से नही लिया और आखिरकार वही हुआ जिसका आशंका पीड़ित पत्रकार ने पूर्व में व्यक्त किया था। जहां रेत माफिया के हमले से उसे बाहरी के साथ अंदरूनी चोटें भी आई है। घटना मामले पर सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ पीड़ित पत्रकार रितेश गुप्ता को लेकर बीते 13 दिसंबर को बिलासपुर रेंज के महानिरीक्षक रतनलाल डांगी से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच, उचित न्याय के अलावा 03 दिवस के भीतर थानेदार को हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। तथा उक्त अवधि में थाना प्रभारी को नही हटाए जाने पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना की भी बात कही गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान रितेश गुप्ता के साथ सदभाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष आरडी गुप्ता, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रदेश सचिव उमाकांत मिश्रा, बिलासपर संभागीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा, प्रकाश अग्रवाल, संभागीय संगठन सचिव राजेन्द्र यादव, संभागीय सचिव अखिल वर्मा, बिलासपर जिलाध्यक्ष पंकज खंडेलवाल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा, सदस्य नारायण नोनिया, लोकेश वाघमारे, श्याम पाठक, कोरबा इकाई संरक्षक प्रियेश महंत, जिला उपाध्यक्ष कमल महंत, कटघोरा- पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अध्यक्ष फिरत दास महंत, कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रकांत डिक्सेना, सचिव गणेश महंत,सदस्य अजय महंत सहित संघ के अन्य सदस्य व आदि पत्रकार भी उपस्थित रहे। इस दौरान आईजी रतन लाल डांगी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

0 Comments