संवाददाता-जाहिर जुंजानि
बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS) बेलगहना शिवम क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मैच चैंपियन बिलासपुर एवं शिवम टीम के बीच खेला गया जिसमें शिवम क्रिकेट टीम विजेता बनी पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि प्रिंस भाटिया बिलासपुर सीवी रमन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव गौरव शुक्ला जिला कांग्रेस अध्यक्ष संदीप शुक्ला जिला महामंत्री गणेश कश्यप ने विजेता टीम को नगद 51000 व ट्राफी दी एवं उपविजेता टीम को नगद 25000 एवं ट्रॉफी से पुरस्कृत किया स्पर्दा 25 दिनों तक हुई जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया फाइनल मैच में चैंपियंस टीम को शिवम टीम ने हराया चैंपियन बिलासपुर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 87 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में शिवम क्रिकेट ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद में छक्का लगाकर अपनी टीम को विजयी बनाया विजेता टीम के बल्लेबाज शिवम ठाकुर ने सर्वाधिक 22 रन बनाए और मैन ऑफ द सीरीज रहे एवं गोल्डी ने चार विकेट लेकर फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे समापन अवसर पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।
इसलिए सभी को खेल में भाग लेना चाहिए ए बात मुख्य अतिथि जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहीं संबोधन में मुख्य अतिथि प्रिंस भाटिया ने कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन आता है खेल में जीतने वाले को ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहिए वही हारने वालों को जीत की तैयारी में लग जाना चाहिए समारोह में शामिल हैप्पी गुप्ता डॉ चंद्रभान नायक रामचंद्र गंधर्व आशीष अग्रवाल शैलेश गुप्ता आर एल चंद्रा शक्ति कुमार बघेल मनोज बाजपाई संजय यादव संजय पैकरा संजय जयसवाल सागर मानिकपुरी अनीश केशरवानी मोहित प्रधान एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
0 Comments