टोनही प्रताड़ना से तंग आ कर महिला ने की पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत.....।

 



राजनांदगांव(IBN-24NEWS) राजनांदगांव जिले के ग्राम पंचायत इरईकला में मातर त्योहार के दिन रात्रि में मुकेश साहू पिता बद्री साहू के पत्नी कि तबियत खराब हो गया था जिसके  द्वारा गांव के कुछ महिलाओं को टोनही कहां जा रहा है तो वहीं सरपंच पति योगेश साहू व सरपंच पुत्र शुभम साहू के द्वारा  ज्वर से पिडित महिला को बार-बार उकसाया जा रहा है जिनके द्वारा  गांव के ही चार पांच महिलाओं को टोनही के रूप में चिह्नित किया जा रहा है।



बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जहां शिक्षित सरपंच परिवार के द्वारा ज्वर से पीड़ित महिला को नजदीकी अस्पताल केन्द्र में भेजने की बजाय झाड़ फूंक को बढ़ावा दिया जा रहा है और बकायदा विडियो बनाकर उक्त घटना को सोसल मीडिया पर अपलोड किया जा रहा है जिससे गांव के 4-5 परिवारों के लिए गांव में रोश है जिससे टोनही नाम धरने से कुछ पिडित परिवार थाने कि शरण लिए है लेकिन आज घटना के महिनों बितने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे गांव में रोश व्याप्त व टोनही कहने से पिडित परिवार पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव की शरण लेने कि तैयारी कर रहे हैं ।

एक तरफ राजनांदगांव पुलिस सोसल मीडिया पर विवादित पोस्ट पर उचित कार्रवाई करने कि वाही वाही लूट रहे है तो वहीं दूसरी ओर राजनांदगांव जिले की घुमका थाना प्रभारी आखिर किसके दबाव में या मोटी रकम कि वसुली में मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं ।

थाना प्रभारी घुमका की चरित्र में सवाल पर सवाल खड़े कर रहे हैं यह समाचार।

Post a Comment

0 Comments