कोरबा/गेवरा/दिपका(IBN-24NEWS)आज ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ठेका मजदूरों के साथ सिरकी खुर्द प्रशिक्षण केंद्र सामुदायिक भवन में दोपहर 1 बजे बैठक आहुति किया गया जिसमें निकाले गए 100 ठेका मजदूरों के साथ अन्य 6 बिन्दओं पुराने सभी वर्करों को काम पर पुनः बहाल किया जाए, एचपीसी के तहत उचित वेतन एवं वेतन पर्ची दिया जाए, काम को कंपनी खुद चलाएं पेटी ठेकेदार को ना दिया जाए, सेफ्टी एवं मेडिकल सुविधा पूरे परिवार के लिए दिया जाए, हर सप्ताह में सेफ्टी की बदली किया जाए, साइलो से पूर्व में घटना से मृत मजदूर के परिवार को बचा मुआवजा राशि की भुगतान और परिवार के एक सदस्य को तत्काल नौकरी दिये जाने पर चर्चा किया गया ।
संगठन के दीपका कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाश कोर्राम ने बताया कि पिछले 5 दिसंबर को एनटीपीसी सीपत को भेजी जाने वाली कोयला के लदान साइडिंग सीएचपी व साइलो को पूरे 3 घंटे के लिए कामकाज को बंद किया गया था जिसमें एसईसीएल प्रबंधन और ठेका कंपनी के द्वारा 15 दिनों के भीतर निकाले गए 100 ठेका मजदूरों की बहाली लिखित में अश्वासन दिया था तब जाकर आंदोलनकारियों ने आंदोलन को स्थगन किया गया था लेकिन एसईसीएल और आंध्रप्रदेश के नागार्जुन ठेका कंपनी अपने वादे के मुताबिक एक भी मजदूर को आज तक बहाल नहीं किया जिसे लेकर ठेका मजदूर और परिवारों में व्याप्त आक्रोश बढ़ता जा रहा है और आज के बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए कि 18 दिसंबर को दीपका चौक से पदयात्रा निकालकर एसईसीएल दीपका प्रबंधन व ठेका कंपनी को ज्ञापन सौंपने का आह्वान किया गया है ।
बैठक में प्रमुख रूप से केंद्रीय अध्यक्ष सपुरन कुलदीप दीपका अध्यक्ष प्रकाश कोर्राम रविंद्र जगत ललित महिलांगे अनसुईया राठौर भागीरथी यादव राहुल जायसवाल गणेश उईके मुकेश यादव माही यादव विजय श्याम रजनीश मरावी बसंत चंद्राकर रामाधार यादव नंदकुमार बसंत कश्यप भगवती राजकुमारी जानकी समुन्द्र बाई आहिल्या बाई रमीला यादव चमेली लता सतृरूपा प्रतिभा पूनम कश्यप रेणुका कश्यप गोरी बाई हिम्मत कंवर मनहरण पाटले दूजराम कश्यप गोरे सिंह राम सिंह रवि कुमार बलराम साहू रामेश्वर गहिलवारे ओमप्रकाश केवट परमेश्वर केवट ऋषिकेश्वर दास संजीव कुमार दिग्विजय मरावी सुरेंद्र पाल विनोद भैन्ना अनिल कुर्रे भीखम हरिश कमल प्रमोद टंडन रजनीश मरावी उत्तम मरकाम मोहम्मद सहजादा लक्ष्मी नारायण कंवर सुरेश कुमार कंवर हृदय लाल नंद कुमार कंवर मनोज कुमार कंवर रमेश कश्यप मुकेश मिर्री पवन कुमार यादव राजकुमार राय सिंह लक्ष्मी नारायण दास दुवराज सिंह जगन लाल चुरामणि संतोष कोर्राम श्रवण कुमार विजय नेताम सुंदर सिंह रमेश कुमार संतोष सिंह हेमंत चौहान जय सिंह लक्ष्मी प्रसाद शिव सत्यम अजय सिंह रवि कोर्राम धनीराम जम्बेदास राम सिंह राजेश कुमार इंदल सिंह राजेंद्र मनमोहन दास धनसिंह राजकुमार धीरपाल श्यामसुंदर अर्जुन संतु अशोक शिव अजय रामलाल जोगेंद्र बरन सिंह नरेंद्र आत्मराम शिव शंकर राम गौरव राज प्रदीप जयराम सतपाल रायसिंह संगठन के पदाधिकारी एवं समस्त ठेका मजदूर उपस्थित थे ।
0 Comments