ठाकुरदेव ट्रस्ट द्वारा युवा खेल प्रतिभा को निखारने के लिए ओपन एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन 18 दिसम्बर से।



जिला संवादाता- महेन्द्र कुमार सिदार


रायगढ़/कीदा(IBN-24NEWS)ठाकुरदेव ट्रस्ट एडू एवं छत्तीसगढ़ राठिया कंवर विकास समिति छाल-धरमजयगढ़ द्वारा क्षेत्र के युवाओं को नौकरी/पुलिस नाका आर्मी भर्ती में शारीरिक रूप से तैयार करने तथा खेल के प्रति युवाओं को प्रेरित करने के लिए ओपन एथलेटिक प्रतियोगिता 18 दिसम्बर 2021से दो दिवसीय आयोजन कापू क्षेत्र के शासकीय हाईस्कूल मैदान विजयनगर और छाल क्षेत्र के पुसल्दा में किया जा रहा है।


 ठाकुरदेव ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री दुर्गाप्रसाद राठिया RKVS अध्यक्ष श्री जनकराम राठिया सचिव उदयभान सिंह राठिया,केंद्रीय खेल प्रभारी मनमोहन सिंह राठिया रामपूर के मार्गदर्शन एवं श्रीमती धनकुंवरविजय राठिया सरपंच विजयनगर के अध्यक्षता तथा मुख्य अतिथि श्री गौरीशंकर राठिया डीडीसी प्रभादेवीशुखलाल राठिया बीडीसी तुलसी दुबे बीडीसी एवं क्षेत्रीय खेल प्रभारी श्री हिमित राठिया परमेश्वर राठिया सरगुजा कापू एवं श्री चंद्रमणि राठिया एवं जहानसिंह छाल पुसल्दा क्षेत्र के नेतृत्व में प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। 


ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राठिया जी एवं खेलकूद समिति के सदस्य श्री लीलाराम राठिया खेमसिंह राठिया शिवनाथ राठिया श्यामलाल राठिया चैतनसिंह फतेह सिंह गुरुचरण राठिया ईश्वर राठिया शुखनाथ नरहरी राठिया शिवशंकर जय प्रकाश सुरेंद्र रोहित राठिया खम्हार तिलक राठिया देवनाथ राठिया जमरगाअमरु राठिया खेल मास्टर श्री जेरोम तिर्की फाल्गुनी खुंटिया श्री मार्को जी करमसिंह राठिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ श्रीराम राठिया धरमजयगढ़ ने सभी समाज के युवक युवतियों तथा खेल प्रेमियों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आह्वान किया है।

Post a Comment

0 Comments