कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS) चैतमा क्षेत्र के किसानों में धान खरीदी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है जिले में विभिन्ना सोसाइटियों के माध्यम से किसानों के धान राज्य शासन के आदेशानुसार खरीदे जा रहे हैं,धान बेचने को बड़ी संख्या में किसान सोसाइटी पहुंच रहे हैं। खरीदी को लेकर किसानों में काफी उत्साह है,बड़ी संख्या में किसान धान बेचने लगे हैं,निगरानी समिति द्वारा हर सम्भव मदद किसानों के लिए प्रयास किये जा रहे है,ज्ञात हो कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य एक दिसम्बर से शुरू हो गया है, चैतमा सहकारी समितियों में बनाये गए खरीदी एवं उपार्जन केंद्रों पर किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए व्यापक प्रबंध समिति प्रबंधक द्वारा किए जा रहे है, प्रबंधक द्वारा बताया गया की किसान अपने स्वयं के बारदाने में सहकारी समितियों में धान बेच सकते हैं। बारदानें की कीमत किसानों को 25 रुपये के हिसाब से दी जाएगी।धान खरीदी पंजीकृत किसानों से ही खरीदी जा रही है।
निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा सतत निगरानी की जा रही है,खरीदी केन्द्रों में आने वाले किसान मेहनत का वाजिब दाम मिलने से किसान खुश हैं,राजीव गांधी किसान योजना के लिए किसानों द्वारा मुख्यमंत्री का आभार जताया चैतमा सहकारी समिति के अंतर्गत 16 ग्राम पंचायत आते हैं, जिसमें 1054 किसान पंजीकृत हैं, इस साल260 किसानों ने अपना नया पंजीयन कराया है,,जिसमे से आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मे अब तक 127 किसानो ने टोकन कटाया और बेचा है,जिसमे मोटा 4818क्विंटल, सरना 168क्विंटल धान किसानों ने सहकारी समिति मे बेचा जा चूका है, समिति मे अभी तक बारदाना की कमी नहीं हुई है,निगरानी समिति को किसानों ने बताया कि धान बेचने मे किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं हो रही है,वही धान तौल पर संतोष जनक जवाब मिल रहा है।
कुछ किसानों बताया की पुराना वरदाना होने के कारण थोड़ा सावधानी से तौल कराना पड रहा है ,समय पर मिलरो धान उठाव के कारण जगह की भी कमी नहीं हो रही है,किसानों से अधिकतम 15 क्विंटल प्रति एकड़ की सीमा तक धान खरीदा जा रहा है,किसानों से साफ सुथरा धान लाने का अपील निगरानी समिति और प्रबंधक द्बारा किया गया .कोविड संक्रमण को देखते हुए नियमों का भी पा्लन करने एवं टीका लगवाने का भी अपील किया जा रहा है।
0 Comments