कटघोरा (IBN -24 NEWS) ग्राम डूडगा के वार्ड क्रमांक 20 के विद्युत पोल जर्जर होने के कारण टूटकर गिर गया है उसे बदलने ग्रामवासियों ने विद्युत विभाग को पत्र लिखाहै।
ज्ञात हो कि पूर्व में विभाग को मौखिक सूचना दिया गया था। ग्रामवासियों ने बतलाया कि बहुत दिनों से पोल जर्जर हालत में था जो टूटकर गिर गया है जिसे बदलने हेतु ग्राम के पुष्पेन्द्र यादव,रामप्रसाद यादव,रमेश यादव,पुष्प लता, राकेश यादव,हरि शंकर यादव,पितर बाई,जय यादव, जमुना यादव आदि द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों से पत्राचार किया गया है।ग्रामवासियों को उम्मीद है बहुत जल्दी ही वार्ड में जर्जर बिजली पोल लगेगा।
0 Comments