ऊर्जाधानी संगठन के अध्यक्ष के प्रयास से बलगी भूधसान से प्रभावित किसानों को तीन साल का फसल क्षतिपूर्ति राशि एसईसीएल मुख्यालय से जारी




संवाददाता-हीरादास महंत

कोरबा (IBN-24 NEWS) एसईसीएल बलगी सुराकछार उपक्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2007 - 08 में कोयला उत्पादन के पश्चात किये जाने वाले डी पिलरिंग के कारण सुराकछार बस्ती की कृषि भूमि में आई दरार और धसान के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ था । यहां के प्रभावित किसानों खासकर महिलाओं ने उर्जाधानी संगठन के अध्यक्ष श्री सपुरन कुलदीप के नेतृत्व में 2011 से लंबी लड़ाई लड़ी थी जिसके बाद हर तीन साल में एकमुश्त फसल क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किया जा रहा था । किन्तु अधिकारियों की बदली हो जाने से पिछली किश्त का भुगतान में हो रही देरी के कारण यहां के किसानों हो रही परेशानी को देखते हुए ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री कुलदीप द्वारा पहल करते हुए कोरबा क्षेत्र के मुख्यमहाप्रबन्धक श्री एन के सिंह एवं बलगी सुराकछार उपक्षेत्र के प्रबंधक श्री दिव्य जीवन सी और भूराजस्व अधिकारियो के साथ पुनः निरीक्षण कर क्षति राशि का मूल्यांकन करवाई गई । इसी बीच कोरोना लाकड़ाउन के कारण भुगतान प्रकरण को निराकरण करने में देरी भी हुआ था । विगत जून एवं अगस्त महीने में एसईसीएल के मुख्यालय में आयोजित बैठको में भी इस पर ध्यानाकर्षण कराते हुए श्री कुलदीप ने भुगतान जल्द कराने की मांग रखी थी । एसईसीएल के अधिकारियों ने स्पष्टीकरण दिया था कि जिला प्रशासन राजस्व विभाग द्वारा प्रकरण को भेजने में हुई देरी के कारण विलम्ब हो रहा था । 

 

वित्तीय वर्ष 2017 से 2020 तक के क्षति राशि जारी।


एसईसीएल मुख्यालय के भूराजस्व विभाग ने सुराकछार बस्ती के प्रभावित 26 किसानों के 9. 38 एकड़ भूमि में हुए नुकसानी के आधार पर 719680₹ की राशि को स्वीकृत करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया है जो अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम ) कटघोरा के माध्यम से भुगतान किया जाएगा । भुविस्थापित नेता सपूरन कुलदीप ने एसडीएम श्री नन्दजी पांडे से किसानों को यथाशीघ्र फसल क्षतिपूर्ति राशि भुगतान कराने हेतु आग्रह किया है ।


Post a Comment

0 Comments