चाकाबुड़ा (हर समय आपके साथ) बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र ग्राम चाकाबुड़ा में कोरबा पुलिश अधीक्षक भोजराम पटेल निर्देशानुसार आज ग्राम चाकाबुड़ा में चलित थाना का कार्यक्रम रखा गया। बांकीमोंगरा थाना प्रभारी रामेन्द्र सिह ग्रामीणों को बताया कि बैंकों के द्वारा लोन लेने के नाम पर ठगी करने एवं इनाम लगने के नाम पर लोगों को संपर्क कर करने तथा किसी भी स्थिति में अनजान अपरिचित आदमी को अपना अकाउंट नंबर और आधार नंबर नहीं देने की बात बताते हुए इस संबंध में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में संदिग्ध फेरी वाले मुसाफिरों की जानकारी थाना में तुरंत देने की बात कही गई बताया गया कि कंट्रोल नंबर के नंबर में भी सूचना इस विषय में दिया जा सकता है । उपस्थित ग्रामीणों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से समझाते हुए यातायात के नियमों के पालन हेतु ग्रामीणों को समझाया उन्होंने ग्रामीणों से हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने के विषय मे विस्तार से बताते हुए यातायात नियमों पर ग्रामीणों के साथ काफी देर तक वार्ता की और समझाइश दिया गया। किस तरह बड़ी से बड़ी दुर्घटना में भी हेलमेट पहनने से लोगों की जान बच जाती है। उन्होंने आसपास घटे अन्य दुर्घटनाओं के हवाले से ग्रामीणों को यह बताने का प्रयास किया कि बिना हेलमेट के हादसों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है उन्होंने ग्रामीणों से यातायात के नियमों के पालन के विषय में भी जानकारी प्रदान किया। उपस्थित ग्रामीण जनों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुए थाना प्रभारी जी ने ग्राम वासियों को एटीएम कार्ड के उपयोग पर जानकारी देते हुए ग्रामीणों को समझाया की किसी भी अज्ञात नम्बर से फोन आने पर उससे अनावश्यक बातचीत न करें। इससे उनके जाल में फसने का डर होता है तथा गांव गांव में टावर लगाने के नाम पर लोगों से गिरोह के द्वारा ठगी करने को लेकर सावधान रहने को बताया गया।कार्यक्रम में उपस्थित बांकी मोंगरा थाना प्रभारी रामेन्द्र सिह ,रोहित राठौर, लेखराम धीरे, सरपंच पवन सिंह कमरो,जितेंद्र जोशी,भुवन पाल,त्रिभुवन सिह,भारत चौहान,संतोष,पूरन गोपाल,ईश्वर सिंह सहित पुरूष, महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।
0 Comments