रामपुर में गौवंश मौत के मामले पर गौ सेवा आयोग सदस्य ने लिया गंभीरता से संज्ञान, आज जाएंगे मौके पर, बीते जांच में पहुँचे अधिकारियों ने बताया है उम्रदराज होने से गायों की हुई स्वाभाविक मौतें...।



कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) जिले के पाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर के घुनघुट्टीपारा स्थित कांजी हाउस में गायों की मौत मामले को छत्तीसगढ़ शासन के गौ सेवा आयोग सदस्य प्रशांत मिश्रा ने गंभीरता से लिया है। और वे आज घटना स्थल के लिए रवाना होंगे तथा मौत के कारणों का बारीकी से पता लगाएंगे। इस विषय पर श्री मिश्रा ने कहा है कि वर्तमान में चारे- पानी की कमी नही है, ऐसे में यदि गौ वंश की मौते भूख- प्यास से हुई है तो यह बेहद गंभीर विषय है। मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। बता दें कि रामपुर कांजीहाउस में रखे गए घुमंतु मवेशियों में भूख- प्यास से 8 गौ वंश की मौतें की खबर समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में आने के बाद जिला प्रशासन ने बीते 11 नवंबर को जांच टीम गठित कर तत्काल मौके पर भेजा था। इस दल में पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ. एस पी सिंह के साथ पाली एसडीएम, जनपद सीईओ व हरदीबाजार के तहसीलदार शामिल थे। जिन्होंने मौके पे पहुँचकर कांजी हाउस का मुआयना किया तथा मृत गाय का पोस्टमार्टम उपरांत बताया गया कि गाय की मौतें भूख- प्यास से नही बल्कि उम्रदराज होने के कारण स्वाभाविक मृत्यु हुई है। वह भी जुलाई महीने से लेकर अलग- अलग दिनों में। तथा कांजी हाउस में मवेशियों के लिए चारे- पानी की भरपूर व्यवस्था होना बताया गया। अब यहां के ग्रामीणों द्वारा जबी जुबान से कही जा रही बातें अनुसार जब मवेशियों की मौतें हुई तब कांजीहाउस में चारे- पानी का अभाव था, किंतु जांच पूर्व सारी व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई। बहरहाल गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा आज मौके पर जाकर गौवंश मौतें की मामले में स्वयं सभी तथ्यों पर जानकारी जुटाएंगे।

Post a Comment

0 Comments