महिलाओं और बच्चों के पोषक आहार रेडी टू ईट निर्माणी महिला समूह पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पार्षद के शिकायत पर जांच में पहुंची परियोजना अधिकारी.।
स्थानीय महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया नियमित रूप से मिलता है सभी पूरक पोषक आहार ।
कोरबा/छुरी(IBN-24NEWS) महिला एवं बाल विकास विभाग की महत्वकांक्षी योजना जिसके तहत रेडी टू ईट का निर्माण कर गर्भवती ,शिशुवती एवं धात्री महिलाओं तथा बच्चो को पोषक आहार प्रदान किया जाता है जिसमें बच्चो एवं महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं कुपोषण संबंधी समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से यह शासन की बहुत बड़ी और सराहनीय पहल मे एक विशेष पहल और योजना है । जिसमे अधिक से अधिक महिलाओं और बच्चों को इसका लाभ प्राप्त होता है ।
कोरबा जिले के सभी विकासखंडों मे अलग अलग सेक्टर घोषित कर स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों को यह रेडी टू ईट निर्माण का कार्य सौंपा जाता है ठीक उसी तरह कोरबा जिले के नगर पंचायत छुरी मे स्थित रेडी टु इट निर्माणी समूह ' कोषगाई दाई महिला स्व. सहायता समूह ' के खिलाफ नगर पंचायत छुरी के ही स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पार्षद ने पूर्व में जिला कार्यक्रम अधिकारी को समूह के अनियमितता एवं लापरवाही संबंधी शिकायत किया था और साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से यह खबर भी वायरल किया गया था ।जिसके जांच मे दिनांक 11/11/2021 को एकीकृत महिला एवं बाल विकास परियोजना यूनिट कटघोरा से परियोजना अधिकारी श्रीमती ममता तुली जांच और निरीक्षण पर आई हुई थी ।
स्थानीय लोगों के सूचना पर पत्रकार भी वहा पहुंचे हुए थे , पत्रकारों द्वारा 6 से 7 आंगनबाड़ी केन्द्रों में जायजा लिया गया एवं स्थानीय गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं से रेडी टू ईट मिलने एवं ना मिलने संबंधी जानकारी से पत्रकार रूबरू हुए जिसमे स्थानीय महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया कि यहां रेडी टू ईट निर्माणी महिला स्व सहायता समूह के द्वारा नियमित रूप से रेडी टू ईट का वितरण किया जाता है और गुणवत्ता में भी किसी प्रकार की कोई त्रुटी नहीं है , समूह के द्वारा नियमित और सराहनीय ढंग से कार्य किया जा रहा है । लॉकडाउन के दौरान भी नियमित रूप से घर पहुंचा कर रेडी टू ईट का वितरण किया जाता था ।रेडी टू ईट पूरक पोषक आहार का पैकेट नगर पंचायत छुरी के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा सभी गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को प्रदान कराया जा रहा है और महिलाए एवं बच्चे बड़े ही चाव से नियमित रूप से पोषक आहार रेडी टू ईट का सेवन करते है ।
किए गए शिकायत के संबंध मे स्थानीय लोगो एवं कार्यकर्ताओं ने बताया कि कोशगाई दाई महिला स्व सहायता समूह विगत 6 -7 वर्षो से नियमित रूप से कार्य कर रही है जिस पर उक्त समूह को हटाए जाने के नीयत से कई बार शिकायत किया जा चुका है । उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में समूहों का अनुबंध समाप्त हो चुका था जिस पर नगर पंचायत छुरी के ही अन्य महिला समूहों के द्वारा रेडी टू ईट निर्माण हेतु अनुबंध प्राप्त करने जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग को आवेदन किया गया था जिसमें प्रथम चरण में कोषगाई दाई महिला स्व सहायता समूह का नाम है । जिसकी अध्यक्ष श्रीमति प्रमिला चौहान और सचिव शिवमती विश्वकर्मा है ।जिनके द्वारा स्थानीय बरोजगार महिलाओ को कार्य में सदस्यता देकर नियमित रूप से आज पर्यन्त तक रेडी टू ईट निर्माण एवं वितरण का कार्य किया जा रहा है । किए शिकायत के संबंध मे स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह शिकायत बेबुनियाद है जिसमे बाकी अन्य समूह के द्वारा वर्तमान कार्यरत समूह कोषगाई दाई महिला स्व सहायता समूह को हटाने और उनका कार्यकाल समाप्त करने के फिराक से यह शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पार्षद से मिलकर जिला कार्यक्रम अधिकारी को किया गया था ।
दिनांक 11/11/2021 को परियोजना अधिकारी श्रीमति ममता तुली द्वारा औचक निरीक्षण कर सभी खदान्न सामग्री , उपकरणों एवं साफसफाई तथा रखराखाओ संबंधी जायजा लिया तथा सभी गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं से पोषक आहार सामग्री मिलने संबंधी पूछताछ किया जिसमे सभी महिलाओं व अन्य लोगो ने बराबर और नियमित रेडी टू ईट पोषक आहार का मिलना बताया । साथ ही साथ परियोजना अधिकारी श्रीमति तुली ने महिलाओं को शासन के द्वारा महिलाओं और बच्चों के कल्याणार्थ बनाए गए योजनाओं से अवगत कराया और लाभ लेने हेतु प्रेरित भी किया ।
अब देखना यह है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा कार्यवाही संबंधी क्या निष्कर्ष निकला जाता है ।
0 Comments