कोरबा/चाकाबुड़ा(IBN-24NEWS) बांकीमोंगरा क्षेत्र ग्राम जवाली हाई स्कूल के भूतपूर्व छात्रों ने मैनपाट का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सामरी पाठ,टाइगर पॉइंट, फीस पाइंट, मेहता पाइंट, ठिंनठिनी पत्थर,दलदली ,व उल्टा पानी के बारे में जाना। छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट के ठंडी वादियों के बारे के जाना।
इस भ्रमण में दिलीप नेताम पत्रकार, लोमश यादव,बजरंग लाल श्रीवास,विजय टेकाम,मंजीत कुमार,दिलीप कंवर गुरुजी,सत्यपाल सिंह मरकाम,शारदा नामदेव थे।
0 Comments