संवाददाता- हीरा दास महंत की रिपोर्ट
कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) डोंगरी संकुल केंद्र विकासखंड कटघोरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में संकुल अंतर्गत सभी प्राथमिक शाला की कक्षा 5 वीं के बच्चों को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोंगरी संकुल डोंगरी में शिक्षकों द्वारा निशुल्क बच्चों को कोचिंग क्लास के माध्यम से एक नई पहल किया जा रहा है जिससे आस पास के विद्यार्थी छात्रों को इसका लाभ मिल रहा है इस कार्य लोग प्रशंसनीय है संकुल के शिक्षक श्री लक्ष्मी शरण कोशले, सहायक शिक्षक विज्ञान पदस्थ संस्था शा, उ, मा, वि, डोंगरी और संकुल के शिक्षक श्री अकाश चंद्रसेन सहायक शिक्षक पदस्थ संस्था शा, प्रा, शा, डोकरीखार के द्वारा जवाहर नवोदय विधालय प्रवेश परीक्षा कक्षा छठवीं 2022 की तैयारी प्रत्येक रविवार को समय 11.00 से 01.00 बजे तक कराई जाती है, जिसमें संकुल अंतर्गत सभी कक्षा 5वीं के बच्चे अपने अपने विधालय से तैयारी करने हेतु आते हैं जवाहर नवोदय कोचिंग क्लास संकुल प्राचार्य श्री ए, के पाटले के मार्गदर्शन में समन्यक श्री लक्ष्मी शरण कोसले के विषेष सहयोग से संचालित किया जा रहा है।
0 Comments