लोागों को दी समझाइश: दीपावली त्यौहार के मद्देनजर कुसमुंडा पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान..।


संवाददाता-हीरा दास महंत की रिपोर्ट


कोरबा/ कुसमुंडा(IBN-24NEWS) कोरबा जिले में आगामी दीपावली के त्यौहार को देखते हुए क्राईम की वारदातों व तेज गति वाहनों पर लगाम कसने कुसमुंडा पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. इसी को लेकर  प्रत्येक दिन कुसमुंडा थाना प्रभारी श्री लीलाधर राठौर लगातार सड़कों पर उतर कर चेकिंग अभियान चला रहे है।



त्यौहार के सुरक्षा के मद्देनजर कुसमुंडा पुलिस ने 31 अक्टूबर की शाम बलगी मोड़, गेवराबस्ति हनुमान चौक व अन्य जगहो पर चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों ने सैकड़ो दुपहिया , चार पहिया वाहनों की जांच की. जिन वाहन चालकों के पास कागजात पूरे नही थे, या यातायात नियमों का उल्लंघन करते मिले उनके चालान काटकर थमा दिए गए.सड़को पर फर्राटे भरने वाले व नियमों के गंभीर उल्लंघन करने वाले वाहनों का तत्काल जब्त किए गए . चौक  चौराहों पर हंगामा करने वालों पर पुलिस ने नकेल कसते हुए मुकदमे भी दर्ज किए।

चेकिंग अभियान के दौरान कुसमुंडा थाना प्रभारी श्री लीलाधर राठौर जी ने लोगों दुपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट लगाने, कार चलाने के दौरान सीट बेल्ट बांधने, शराब पीकर वाहन न चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस एवं बिना बीमा वाहन न चलाने की समझाइश देते हुए आगे भी चेकिंग जारी रहने की बात कही।

Post a Comment

0 Comments