जिला संवाददाता-महेन्द्र कुमार सिदार की रिपोर्ट
रायगढ़/लैलूंगा(IBN-24NEWS)बताया जा रहा है की "छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा"2855,05/04/2010 के सभी पंजीकृत सदस्य या किसी प्रदेश स्तर के गठन कमेटी को बिना सूचना दिए जिला संगठन में विस्तार करने की बैठक रायगढ़ जिला के ब्लॉक लैलूंगा के पकरगांव के गोंडवाना भवन में आहुति की गई थी,जिला कोर कमेटी की इस बैठक की "छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा" के सभी पंजीकृत सदस्य ने एक सुर में विरोध प्रदर्शन किया और जिला कोर कमेटी की इस चुनाव को बाईलॉज के अनुरूप बताया।
वही जिला के आधे गुड़ी अध्यक्ष ने भी विरोध किया पर जिला कोर कमेटी किसी की न सुनने और किसी प्रदेश स्तर से बात किए बगैर ही जिला अध्यक्ष की चुनाव संपन्न करा दिया।
जिससे गोंड समाज अब दो फाड़ नजर आ रही है।
एक दल की कहना हैं की यह फर्जी तरीके से कराया गया जिला चुनाव है।
अब देखने वाली बात ये है की समाज में क्या इस नियुक्त अध्यक्ष की क्या भूमिका होगी???
0 Comments