विधिक सेवा समिति पाली के द्वारा किया गया चलित शिविर का आयोजन।

 



संवाददाता-शालिनी कलिहारी


कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) दिनांक 13/11/2021 दिन शनिवार को नालसा के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के निर्देश पर तालुका विधिक सेवा समिति पाली के द्वारा उपलब्ध चलित शिविर रथ के माध्यम से  पी एल वी घनश्याम श्रीवास, वचन मानिकपुरी राजाराम राठौर, गोपाल चंद्रा के साथ आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में पाली से निकल कर हरदी बाजार में स्वामी आत्म नंद  g m.h.s.होते हुए बिंझवार आश्रम, भांठा पारा, सुपेत पारा,नेवसा, ओझा पारा, बिछी पारा, रेल डबरी, नावाडीह, उतरदा, लोटना पारा, सिल्ली, कसियाडीह, झांझ, बोईदा,सराईपाली, आमगांव, चोडहा, रेकी, नागपारा मुरली,चैनपुरबसावट, रामपुर, सुपा, सपलवा, पहाड़ गांव, कपोट, अंडीकछार, तीनटिकिया पारा, होकर आज के चलित विधिक साक्षरता कार्यक्रम को संपन्न किया गया है।



उक्त चलित शिविर में लगभग 270/320 महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए हैं।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के निर्देश पर आज हमारे टिम कुछ ऐसे गांव तक भी पहुचा जो एक छोर से जांजगीर-चांपा जिले से लगा है और दूसरा सिरा बिलासपुर की सीमा लगा हुआ है।

विशेष मार्गदर्शन के लिए पुरे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी और अधिकारीयो धन्यवाद स्वीकार करें।

Post a Comment

0 Comments