रायपुर(IBN-24NEWS) 14 नवम्बर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू जी के जन्मदिन के अवसर बालदिवस पर 11 बजे पंडित दीनदयाल आडिटोरियम रायपुर में भारत भर से रायपुर आये नवाचारी शिक्षको का राज्यपरियोजना कार्यालय रायपुर द्वारा जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय समागम 2021का राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी,थे।
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री जी ने सरस्वती पूजा के साथ की,उसके बाद राजकीय गीत गाया गया।
फिर कार्यशाला में छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग द्वारा कोरोनकाल में किये गये विभिन्न कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गई,अपने उद्बोधन में माननीय मुख्यमंत्री जी ने शिक्षा विभाग का और उनके शिक्षको का जमकर तारीफ किये ।माननीय शिक्षामंत्री प्रेमसाय टेकाम जी ने भी आयोजित कार्यक्रम व शिक्षको के कार्यो को सराहा,उक्त कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री आलोक शुक्ला जी,शिक्षा सचिव श्री कमल प्रीत जी,समग्र शिक्षा के संचालक महोदय जी,सहायक संचालक श्री सुधीश सर जी ,श्री ताराचंद जायसवाल जी एवम अलग अलग राज्यो से आये हुये नवाचारी शिक्षको की उपस्थिति थी। इस दो दिवसीय आयोजित कार्यशाला में राज्य भर अलग अलग जिलों से कुल 81 नवाचारी शिक्षको का चयन किया गया था,जिसमे कोरबा जिले के नवाचारी शिक्षको का भी चयन किया गया है जिसमे मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण 2021से सम्मानित शिक्षक मुकुन्द उपाध्याय, अशोक राठिया,वधुन्धरा कुर्रे,जैकब मैडम शामिल होकर कोरोनकाल में अपने किये गये कार्यो को साझा करने हेतु उपस्थित हुये है,जिसमे सभी राज्यो से आये शिक्षक अपना अपनाअनुभव एक दूसरे से साझा करेंगे,ताकि भविष्य में कोरोना जैसी विकट समस्या आये तो हम सब मिलकर निपट सके!
0 Comments