कोरबा/जटगा(IBN-24NEWS) जिला कोरबा के अंतर्गत ब्लॉक पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम कटोरी नगोई निवासी नवनीत सिंह पिता भुनेश्वर सिंह उम्र 30 वर्ष जाति गोंड एवं सोम पिता जगतपाल उम्र 21 वर्ष जाति गोंड यह दोनों जटगा निवासी उमेश प्रसाद शुक्ला के घर दिनांक 21/10/ 2021 से 30/10 /2021 तक पुट्टी पुताई का कार्य किए थे और नवनीत सिंह एवं सोम 30/10/ 2021 को दोनों अपनी मजदूरी लेकर घर आ गए तत्पश्चात दिनांक 9/ 11 /2021 को जटगा चौकी के आरक्षक रोशन पांडे एवं संजय खूंटे के साथ अभिषेक शुक्ला इनके द्वारा नवनीत सिंह एवं सोम को चलो जटगा चौकी पूछताछ करेंगे कह कर ले गए और दोनों व्यक्ति को उमेश प्रसाद शुक्ला के यहां 20 तोला सोना चोरी किए हो कहते हुए जटगा चौकी के दोनों आरक्षक रोशन पांडे एवं संजय खूंटे के द्वारा नवनीत सिंह एवं सोम को गोंड गवार साले आदिवासी चोर कह कर मारपीट किए इतना ही नहीं उनको जबरजस्ती बलपूर्वक अपने वर्दी का रौब दिखाते हुए चोरी कबूल करा रहे हैं जोकि देखा जाए तो पूरी तरह लोकतंत्र का हनन किया जा रहा है।
गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है और यह स्पष्ट उल्लेख है कि सात दिवस के भीतर अगर आरक्षक रोशन पांडे एवं संजय खुंटे व अभिषेक शुक्ला और बैगा के विरुद्ध अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत उचित कार्यवाही की जानी चाहिए अन्यथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा जटगा चौकी का घेराव किया जाएगा।
0 Comments