कोरबा (IBN-24NEWS) जिले में चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया के नोट चलन में आये हैं। कुछ देशी शराब दुकानों में जहां मिलावटी और शराब के नाम पर पूरा पानी बेचने की शिकायतें आम होती रही हैं वहीं कुछ चालाक खरीदार शराब दुकानों के सेल्समेन को बच्चों का नोट थमाकर चूना लगा रहे हैं।
विक्रेता और क्रेता किसी न किसी माध्यम से चपत लगाने में कसर नहीं छोड़ रहे जिसका एक उदाहरण मुड़ापार की शराब दुकान में सामने आया है। यहां के कर्मचारी ने बताया कि शाम से रात के बीच शराब लेेने पहुंचने वाले कुछ लोग असली के साथ नकली नोट खपा रहे हैं। प्राय: हर दिन चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया के नोट इस दुकान में पहुंच रहे हैं जिसका पता रात को हिसाब करने के दौरान चलता है। भीड़-भाड़ के कारण कर्मचारी नोटों की पहचान नहीं कर पाते और बाद में नकली नोट मिलने पर इसकी भरपाई अपने पास से करनी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि 10 रुपए से लेकर 100 और 200 रुपए के नकली नोट रात के अंधेरे और भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर खपाए जा रहे हैं। मुड़ापार शराब दुकान के सुपरवाइजर नंदू राठौर ने बताया कि हर दिन इस तरह का काम होता है। दूसरी ओर कई शराब दुकान के कर्मचारी शराब के नाम पर पानी बेच रहे हैं जिसकी शिकायत के बावजूद कार्यवाही नहीं होने से मनोबल बढ़े हुए हैं। इनमें हरदीबाजार की दुकान प्रमुख है जिसकी अक्सर शिकायत सामने आती है। टीपी नगर क्षेत्र में संचालित दुकान भी कुछ इसी तरह का कारनामा कर चुकी है।
0 Comments