संवाददाता- हीरा दास महंत की रिपोर्ट
कोरबा(IBN-24NEWS) छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर एक सूत्रीय मांग सहायक शिक्षक lb की मुख्य समस्या के लिए एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया गया जिसमें संभाग बिलासपुर के अंर्तगत आने वाले सभी जिला , विकासखंड,एवं संकुल स्तर के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिसमें निम्न बिंदुओ पर विचार विमर्श किया गया।
1 सहायक शिक्षक lb का वेतन विसंगति क्रमोन्नति पर चर्चा किया गया।
2 शिक्षक lb ,सहायक शिक्षक lb व्याख्यता lb ,शिक्षा गारंटी ,EGS में कार्यरत सभी शिक्षक संवर्ग को प्रथम नियुक्ति के आधार पर ही माना जावे।
ब्लॉक इकाई pondi up से संयुक्त शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री विनय कुमार झा के द्वारा शिक्षको की समस्याओं को जिला अध्यक्ष श्री नित्यानंद यादव, प्रांतीय पदाधिकारी श्री ओमप्रकाश बघेल, एवं प्रांताध्यक्ष श्री केदार जैन जी के बीच प्रमुखता से रखा गया।
ततपश्चात उक्त समस्याओं का ज्ञापन सौंपने हेतु संभाग आयुक्त श्री चौहान सर् के कार्यालय गये। चौहान सर् से मुलाकात के पश्चात ब्लॉक एवम जिला स्तर पर समाधान का आस्वासन दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक श्री विनय कुमार झा, श्री रामभजन मार्को, एवम अन्य शिक्षक जो सदस्य्ता ग्रहण पश्चात भी किसी कारण वश नहीं पहुंच पाये उन्हें भी केदार जैन जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
0 Comments