कोरबा/पोंडी उपरोड़ा(IBN-24NEWS) पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में नवपदस्थ नायब तहसीलदार डा.रवि शंकर राठौर जी से ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के कोरबा अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर गेवरा सह-सचिव एवं मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे समाज सेवी नरेंद्र साहू और ऊर्जाधानी संगठन के सदस्य शिवा जायसवाल योगेंद्र यादव महेंद्र सिंह भूपेंद्र सिंह समुंद्र कुंवर सियाराम शिवप्रसाद भुजबल बिंझवार रामकुमार केवट ने सौजन्य मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट की ।
संगठन के पदाधिकारियों ने पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्रामों में राजस्व संबंधित व्याप्त फौती नामांतरण बटाकन सीमांकन और अन्य समस्याओं को नवपदस्थ नयाब तहसीलदार को अवगत कराया गया तथा ग्रामों की समस्याओं को समाधान कर पहल करने के लिए आग्रह किया गया।
0 Comments