पुरुष आरक्षक द्वारा महुआ शराब के साथ घर पर अकेली महिला को पकड़कर न्यायालय में पेश करने के खबर पर कटघोरा थाना प्रभारी ने लिया गंभीरता से संज्ञान, कहा: आबकारी विभाग ने की धरपकड़ की पूरी कार्यवाही..।



कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) बीते 26 अक्टूबर को ग्रामीण क्षेत्र में महुआ शराब धरपकड़ के लिए गए प्रीतम राठौर नामक आरक्षक द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम नगोई बछेरा निवासी 30 वर्षीय बृहस्पति बाई गोंड़ के घर घुस 3 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त करने के साथ घर पर अकेली उक्त आदिवासी महिला को पकड़ भारी- भरकम शराब जब्ती का प्रकरण बना उसे न्यायालय में पेश किये जाने को लेकर घर पर अकेली महिला को बिना कोई महिला पुलिसकर्मी के एक पुरुष पुलिसकर्मी द्वार पकड़कर न्यायालय तक लाए जाने के मामले को पीड़िता महिला के कथन के आधार पर खबर के माध्यम से सामने लाया गया। जिस खबर को कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन देवांगन ने गंभीरता के साथ संज्ञान में लेते हुए मामले की पूरी जानकारी जुटाई तथा उन्होंने बताया कि कार्यवाही आबकारी विभाग ने की है, जहां आबकारी विभाग के पुलिसकर्मी द्वारा महिला को पकड़ न्यायालय में पेश किया गया। जिसमे कटघोरा पुलिस की कोई संलिप्तता नही है। उन्होंने कहा कि कटघोरा पुलिस द्वारा किसी भी अवैधानिक कार्यों की सूचना पर संबंधित उच्चाधिकारियों के मार्गदशन में पूरी निष्पक्षता के साथ कार्यवाही तथा उस दौरान संविधान एवं मानव अधिकार का किसी भी प्रकार हनन न होने पाए इसका पूरा ध्यान रखते हुए कर्तव्य का पूर्ण पालन किया जाता है। 



गौरतलब है कि आबकारी विभाग का अमला इन दिनों कटघोरा, बांगों एवं पाली थाना क्षेत्र में खूब सक्रिय हैं, जो शासकीय वाहन के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में घूम- घूमकर महुआ शराब पकड़ने का काम कर रहे है। जहां मौके पर ही लेनदेन किये जाने की बाते भी सामने आ रही है, जिसमे आबकारी टीम में शामिल मुखबीरनुमा सिविलियन द्वारा शराब पीने के बहाने कच्ची शराब विक्रय स्थल का पूरी तरह से मौका- मुआयना किया जाता है, और वापस आने पश्चात कुछ दूरी पर ठहरे आबकारी टीम को जिसकी सूचना दी जाती है, जो मौके पर दबिश देकर धरपकड़ की कार्यवाही करने के साथ मौके पे ही भारी नजराना लेकर आरोपी वर्ग को छोड़ देते है। इस कार्यवाही के दौरान शराब विक्रेता से माहवारी भी तय कर दिया जाता है। जिसके कारण आबकारी विभाग की वर्तमान में खूब चांदी हो रही है। और धनलक्ष्मी के आगमन से मानो इनके पौ बारह तथा दिन दशहरा रात दिवाली मन रही है। यही कारण है कि गांव- गांव में महुआ शराब की बिक्री में तेजी आयी है जिस पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही के साथ हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments