संवाददाता- सागर बत्रा की रिपोर्ट रायपुर
रायपुर(IBN-24NEWS)तिल्दा नेवरा नगर पालिका क्षेत्र मैं विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी शहर को सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष लेमिक्षा गुरु डहरिया की जो सोच है उसके अनुरूप शहर मे सभी विकास कार्य होंगे इसके लिए धन की कोई कमी नहीं होगी उक्त बातें नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने तिल्दा नेवरा नगर पालिका क्षेत्र के 22 नंबर वार्ड मे डेढ़ करोड़ की लागत से नवनिर्मित भीमराव अंबेडकर भवन का लोकार्पण करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि हमारे सरकार की यह मंशा है कि सभी शहरों और गांव में अधिक से अधिक विकास कार्य कराए जाएं और उसी के अनुरूप सभी नगर पालिका और नगर निगमों में विकास की गंगा बह रही है उन्होंने कहा कि तिल्दा नगर पालिका अध्यक्ष हमेशा मुझसे विकास कार्यों कराए जाने की मांग करती है मैंने उन्हें कभी भी निराश.नहीं किया।
डहरिया ने अध्यक्ष की मांग पर शहर के बनूबाई तालाब के सुंदरीकरण के लिए 25 लॉख रुपए श्मशान घाट में बाउंड्री वाल के साथ दो मिनी गार्डन के लिए 30 लाख और सीसी रोड के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके पहले मंत्री शिव डहरिया ने तिल्दा दीनदयाल चौक पर एलईडी लाइट से बने हमर तिल्दा नेवरा बोर्ड का लोकार्पण किया।
निर्धारित समय से 1 घंटे लेट से पहुंचे मंत्री को कांग्रेसियों ने शहर प्रवेश के दौरान जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष लेमिक्षा गुरु डहरिया. महेश अग्रवाल राम गिडलानी. गुरु खुशवंत कांग्रेस के शहर अध्यक्ष देवा दास टंडन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे यहां से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर शिव डहरिया की अगवानी की दीनदयाल चौक पर उन्होंने हमर तिल्दा नेवरा एलईडी बोर्ड का लोकार्पण किया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधो राम वर्मा. शहीद कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments