छुरी स्थित साहू कबाड़ दुकान में कटघोरा पुलिस ने मारी छापा, चोरी की कीमती एल्मुनियम, लोहा किया जप्त।




कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEW) मिली जानकारी के अनुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोज राम पटेल द्वारा अवैध कबाड़, जुआ, शराब सट्टा, डीजल के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देश किये जाने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी कटघोरा श्री नवीन देवांगन द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों सहायक उप निरीक्षक माधव तिवारी प्र.आर.268 बलदेव सिंह के साथ दिनांक 01/10/2021 को 12.30 बजे मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि सत्येंद्र साहू पिता विजय साहू उम्र 20 वर्ष साकिन रावणभांठा छुरी थाना कटघोरा जिला कोरबा का अपने कबाड़ी दुकान में अवैध रूप से बिना किसी कागजात के एल्मुनियम लोहा इत्यादि चोरी का  रखा है।सूचना पर प्र.आर.268 बलदेव सिंह के तसदीकी हेतु रावणभांठा छुरी गए जहां आरोपी सत्येंद्र साहू से जुमला 11,300 रुपये का अवैध कबाड़ चोरी के संदेह पर धारा41(1-4)जाफौ.379 भादवि में साक्षीगणो के समक्ष मुताबिक जप्तीपत्रक के जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया।आरोपी सदर का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने से दिनांक 01/10/2021 को 15.30 बजे गिरफ्तार कर विवेचना अपूर्ण होने से न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।वास्तविक जप्तशुदा संपत्ति के मालिक का तालाश जारी है।यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments