संवाददाता-प्रियेश दीवान की रिपोर्ट
कोरबा/ कटघोरा(IBN-24NEWS) जुआ खेलते हुए 3 जुआरियों को कटघोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर जिले में अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर कार्यवाही की जा रही है पुलिस शराब, जुआ, सट्टा, कबाड़, डीजल और मादक पदार्थ आदि अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी हुई है एसपी ने इन कार्यों में संलिप्त आरोपियों असामाजिक तत्वों तस्करों गिरोहों आदि पर सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया है मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा अवैध जुआ शराब सट्टा डीजल के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशत किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन अनुभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी कटघोरा नवीन देवांगन द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों उपनिरी साहू संदीप पांडे आर राजेंद्र मरकाम के साथ 30,9, 2021 को मुखबीर से सूचना मिली कि ढेलवाडीह से अभयपुर जाने के रास्ते में कुछ लोग ताश पत्ती से रकम का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर कटघोरा पुलिस स्टाफ रवाना होकर मुखबीर के बताए स्थान पर जाकर रेट कार्यवाही किया गया पुलिस को आता देख कुछ जुआरियों भागने में सफल रहे ऊपरी जुआरियों को धर दबोचा गया जो उनके कब्जे से जुमला नगदी रकम ₹23,500 एवं 3 नग मोटरसाइकिल 52 पत्ती ताश एक बोरा जप्त किया गया है आरोपी गणों का कृत्य धारा 13 अपराध पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया नाम आरोपी 1, रियाजुद्दीन अंसारी पिता रहीम अंसारी साo नरईबोध थाना कुसमुंडा 2, धजराम कंवर, पिता रूम रूपचंद सिंह कंवर साo सिंघली बांकीमोंगरा 3, मनीष कुमार जाटवर, पिता रेशम लाल जाटवर साo चाकाबूड़ा थाना बांकीमोंगरा ।
0 Comments