कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) गंगदेई पखना पारा समुदाय भवन में छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ 3769 की बैठक हुआ संपन्न,दिनाँक -30-09-2021 दिन- गुरुवार जिसमें हर संकुल का बैंठक मुख्य रूप से संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया था।जिसमें उन्होंने भूपेश सरकार से मांग भी किया।
नियमित करण करे सरकार भूपेश अंशकालीन को पूर्णकालीन एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा नियुक्तित प्रमाण पत्र दिया जाए और विभिन्न विषयों पर चर्चा भी किया गया जिसमें इस बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक कटघोरा अध्यक्ष अश्वनी कुमार जी उपध्यक्ष अरुण महंत सहयोगी बजरंग दास जी इस बैंठक में भी मिडिया प्रभारी खिकराम सर जी एवं सभी संकुल अध्यक्ष गणेश राम एवं सभी सदस्य गण पद पदाधिकारी उपस्थित हुए।
0 Comments