शासकीय हाई स्कूल डोंगरी में मनाया गया राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी का जयंती....।


संवाददाता-हीरा दास महंत की रिपोर्ट


कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS)   ग्राम पंचायत डोंगरी के शासकीय हाई स्कूल में राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी,व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। 2 अक्टूबर को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोंगरी में महत्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा रैली व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


 जिसमें मुख्य अतिथि श्री अमृत दास महंत उपस्थित रहे और महंत जी द्वारा छात्रों को संबोधित कर कहा हम सभी को राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी के बताए मार्ग पर चलने, व गुरु जनों माता पिता बड़ों को आदर सम्मान करें तथा जनकार्य पढ़ाई पर विशेष ध्यान रखें और सतमार्ग संविधान बापू के कार्यमार्ग से बच्चों को अवगत कराया, सभी विद्यालय के गुरु जनों द्वारा विद्यार्थी बच्चों को शिक्षाप्रद भाषण से संबोधित किए और इसी मौके पर पत्रकार हीरा दास महंत जी का भी सम्मान, महंत द्वारा  महात्मा गांधी बारे में मुकाम हासिल किस प्रकार होती हैं विद्यार्थियों को अवगत कराया उपस्थित विद्यालय से श्री ए.के.रावटे, श्री कृष्ण  कुमार सिंह राज, श्री लक्ष्मी शरण कोसले,श्री हेमंत परमहंस श्री अनिल पटमासे उपस्थित रहे एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे नारियल, प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम को शांति रूप से सम्पन्न किया गया।

Post a Comment

0 Comments