बरपाली के शिक्षक जगजीवन कैवर्त्य बी ई ओ के द्वारा हुए सम्मानित...।

ब्लाक स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ TLM  प्रदर्शनी का आयोजन...।




कोरबा/करतला(IBN-24NEWS) दिनाँक 22-9-2021 को विकास खण्ड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनीय कार्यशाला  का आयोजन विकास खण्ड करतला जिला कोरबा में आयोजित किया गया। जिसमें आदरणीय  श्री संदीप पाण्डेय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी करतला ,एवं श्री अजय तिवारी विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक के मार्गदर्शक में सभी  संकुल से चयनित स्कूलो के शिक्षक/शिक्षिका द्वारा ब्लाक में मॉडल तैयार कर प्रस्तुति करण किया गया जिसमें निर्णायक नैना बनर्जी मैडम, राजेन्द्र राजवाडे संकुल समन्वयक राकेश कौशिक संकुल समन्वयक द्वारा कबाड़ से जुगाड़ मॉडल का अवलोकन किया गया ।जिसमें प्रथम स्थान,द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आदरणीय श्री संदीप पांडेय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी व आदरणीय श्री अजय तिवारी विकास खण्ड समन्वयक के द्वारा मोमेंटो एवम् प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानीत किया गया। जिसमे  प्रथम स्थान गणित विषय मे प्राथमिक शाला जर्वे, अंग्रेजी विषय प्रथम  स्थान प्राथमिक शाला बनियापारा , हिंदी विषय मे प्रथम स्थान प्राथमिक शाला मंझवारपारा कोई, पर्यावरण विषय मे प्रथम स्थान प्राथमिक शाला मदवानी रहा , द्वितीय स्थान पर्यावरण विषय प्राथमिक शाला जोगीपाली, गणित विषय प्राथमिक शाला सेन्द्रिपाली,अंग्रेजी प्राथमिक शाला चारमार, हिंदी प्राथमिक शाला कर्रापाली व तृतीय स्थान गणित प्राथमिक शाला टेम्पाभांठा ,प्राथमिक शाला सण्डेल ,प्राथमिक शाला बडमार ,प्राथमिक शाला रामपुर   ने प्राप्त किया ।माध्यमिक स्तर से माध्यमिक शाला बरपाली के शिक्षक जगजीवन कैवर्त्य को भी beo आदरणीय श्री संदीप पाण्डेय ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और आदरणीय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि  बच्चों को विषय की अवधारणाओं को अच्छी तरह से समझाने के लिए TLM एक अच्छा साधन है और भविष्य में कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन बरपाली क्षेत्र के संकुलों के लिए बरपाली में आयोजित किया जायेगा जिसमे  TLM का प्रस्तुतीकरण बच्चों के द्वारा  दिया जायेगा  ।

Post a Comment

0 Comments