कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS) प्रदेश कांग्रेस मछुआ संघ उपाध्यक्ष अमर नाथ केवर्त के मुख्य आतिथ्य में दिन रविवार विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन चैतमा महामाया मंदिर मे भूमि पूजन किया गया उक्त कार्य 15 वे वित्त जनपद पंचायत पाली से स्वीकृत किया गया जिसमे ग्राम पंचायत चैतमा में बासटाल गाड़ाघाट मोहल्ला, 6 लाख, महामाया मंदिर शेड निर्माण 2.5लाख, और मुख्य मार्ग चैतमा से हॉस्पिटल तक 1.5 लाख की राशि स्वीकृति की गईं, बाँसटाल गाड़ाघाट,सीसी रोड नहीं होने से बरसात के दिनों में दिक्कतें आती थी। सीसी रोड बनने से बरसात के दिनों में आने-जाने में ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होगी। रविवार को ग्राम पंचायत चैतमा में भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरनाथ केवर्त थे। कार्यक्रम मे चैतमा सरपंच विपत्ति बाई पारसे उपसरपंच सुकालू प्रजापति, पंच दिलेश्वर आदिले, सईदा बेगम, मुरीतराम, ललित केवर्त, अब्दुल अजीज खान, जय प्रकाश प्रजापति, जनक राम, जंतराम योगेश आदिले, शिवनाथ सिंह तंवर, जनपद उपाध्यक्ष पाली नवीन कुमार सिंह और जिला पंचायत सभापति गजराज सिंह के अथक प्रयास से ग्रामीणों को उक्त कार्य की स्वीकृति मिली है नवीन कुमार सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पानी, सड़क के साथ ही प्राथमिकता के साथ गांवों में सुविधा के लिए शुरू से प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस विषम परिस्थतियों में भी विकास कार्यों को पूरा कराया जा रहा है।
0 Comments