कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS) जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोज राम पटेल के दिशा निर्देश पर चैतमा चौकी प्राभारी द्वारा विभिन्न होटल, ढाबा का चेकिंग अभियान चलाया गया साथ ही ग्रामीण बैंकों मे लगे सीसीटीवी कैमरे का जानकारी लिया गया।
अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चैतमा चौकी प्रभारी द्वारा गाँव के विभिन्न होटल ढाबा पैदल फ्लैग मार्च करते हुए, होटलों में साफ-सफाई, बाल श्रमिक कार्यरत, और संदिग्ध व्यक्तियों के बारे से तुरंत सूचना चौकी में देने के लिए होटल संचालकों को कहां गया, साथ ही कई जगहों पर अवैध शराब की चेकिंग की गई, पुलिस चौकी द्वारा पैदल ही पूरे गांव का भ्रमण किया गया, चैतमा के यूनियन बैंक मे लगे सी सी टीवी कैमरा की जानकारी ली गईं, साथ काँजीपानी मे स्थिति पंजाब सिंध बैंक का भी जायजा लिया गया।
चैतमा मे स्थित ए टी एम की देखा वहाँ मे लगे सी सी टी व्ही कैमरे का भी बारीकी से निरिक्षण किया गया,त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस विभाग सघन चेकिंग अभियान चला रही है, जिसमे चैतमा चौकी प्रभारी के आलावा समस्त पुलिस स्टाफ साथ पैदल ही भ्रमण कर विभिन्न स्थान का निरिक्षण किया जा रहा है।
0 Comments