कोरबा/पाली (IBN-24NEWS) पाली में स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में आई.बी.एन.24 न्यूज/इंडियन बिजनेस न्यूज के संपादक गणेश दास महंत, उप संपादक कमल महंत,महाप्रबंधक अनुज पाठक, चैनल हेड अजय महंत के द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष श्री देव दत्त तिवारी, कार्यकारिणी प्रदेशाध्यक्ष श्री आर डी गुप्ता उपस्थित हुए।छत्तीसगढ़ के सभी जिला के पत्रकार साथियों ने भाग लिया।जिसमे मुख्य रूप से कोरोनाकाल में अपने जान जोखिम में डाल कर जनहित कार्य में कार्य करने वाले निडर ,निष्पक्ष पत्रकारों को आई.बी. एन.24न्यूज़ चैनल टीम के द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
साथ ही पसान पत्रकार के साथ घटित घटना को विद्वेष भावना के तहत सुनियोजित तरीके से पत्रकार पर अपराध दर्ज करने वाले पसान थाना प्रभारी को वहां से हटाते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाए, अन्यथा 15 दिवस पश्चात संघ आंदोलन हेतु बाध्य होगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कोरबा पुलिस प्रशासन की होगी।
ग्रामीण पत्रकार एवं उसके साथी के खिलाफ पसान थाना प्रभारी (उप निरीक्षक) प्रहलाद राठौर द्वारा किये गए सुनियोजित भयादोहन जैसे अपराध दर्ज को लेकर सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ ब्लाक इकाई पाली द्वारा बीते 11 सितंबर को पाली स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में प्रदेशाध्यक्ष आर.डी. गुप्ता व प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में आवश्यक बैठक रख द्वेषपूर्ण कार्यवाही को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान उपस्थित कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने कहा कि संघ पीड़ित पत्रकार के साथ है, तथा न्याय दिलाने अंतिम कड़ी तक संघर्ष भी करेगा। जिस प्रकार झूठे तरीके से अपराध दर्ज किया गया है, उस मामले में शीर्ष अधिकारियों द्वारा यदि थाना प्रभारी पर उचित कार्रवाई के साथ दर्ज आपराधिक मामले में निष्पक्ष जांच कर पत्रकार व उसके साथी को दोषमुक्त नही किया गया तो सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ जिला एवं प्रदेश स्तर पर आंदोलन की रूपरेखा इख्तियार करेगा। बैठक में संघ के पाली इकाई पत्रकारों के अलावा चैतमा, कटघोरा, बांकीमोंगरा, पोड़ी- उपरोड़ा, जटगा, पसान, बिलासपुर, मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी के भी पत्रकार साथी उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी पत्रकारों का सहयोग रहा।
0 Comments