छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ की बैठक हुआ संपन्न.... ।

 


संवाददाता-हीरा दास महंत की रिपोर्ट


कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वावधान में की गई बैंठक दिनाँक 12-09-2021 जिसमें छत्तीसगढ़ के हर ब्लॉक के बैंठक किया गया कटघोरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पुरेनाखार और अभयपुर में सफाई कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा बैंठक किया गया। जिसमें सभी संघ पदाधिकारी एवं सदस्य समलित विभिन्न विषय  पर चर्चा किया गया।और बताया गया कि हमारे मांगे हैं।




 पहले जिला शिक्षा अधिकारी से नियुक्तित प्रमाण पत्र दिया जाए दुसरा मांग है की अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी का वेतन मांग दस से पंद्रह हजार किया जाए।और इस बैठक को माननीय ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी कुमार यादव जी ने सभी कर्मचारी को संबोधित किया गया इस बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक कटघोरा प्रभार गणेश राम जी एवं बैंठक में मिडिया प्रभारी खिक राम जी संकुल अध्यक्ष अमरिका यादव बिराखन सुरेन्द्र यादव विरेन्द्र कुमार एवं सभी उप अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं सभी सदस्यगण उपस्थिति थे ।

Post a Comment

0 Comments