आईजी से मिला सदभाव पत्रकार संघ का प्रतिनिधिमंडल,पुलिस महानिरीक्षक ने दिया ये आदेश।
कोरबा (IBN-24 NEWS) जिले के पसान थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे रेत के अवैध उत्खनन को लेकर सरपंच और स्थानीय पुलिस के खिलाफ खबर छापना पत्रकार को महंगा साबित हुआ! दरअसल पसान के स्थानीय पत्रकार रितेश गुप्ता ने पिछले दिनों रेत के अवैध उत्खनन को लेकर सरपंच और पुलिस की मिलीभगत संबंधित खबर अपने अखबार में लगाई थी! इस खबर के बाद पसान थाने के सब इंस्पेक्टर ने दुश्मनी भुनाते हुए सरपंच से शिकायत लेकर पत्रकार रितेश गुप्ता के खिलाफ बिना जांच किए झूठा मामला दर्ज करा दिया!
बहरहाल सोमवार को इस झूठे एफ आई आर के विरोध में सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता के नेतृत्व में आईजी रतनलाल डांगी से मिले और पूरे घटनाक्रम से उन्हें अवगत कराया !आईजी श्री डांगी ने बिना जांच के इस तरह एफ आई आर दर्ज करने पर नाराजगी जताई और अपने रीडर श्री दामोदर मिश्रा को बुलाकर तत्काल पत्रकार रितेश गुप्ता की गिरफ्तारी पर रोक लगाने के निर्देश दिए! उन्होंने कहा कि थानेदार को मामले की पूरी जांच करने के उपरांत ही पत्रकार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए ! आई जी से मुलाकात करने गए प्रतिनिधिमंडल में सदभाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष आरडी गुप्ता, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री देवदत्त तिवारी, बिलासपुर संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा संभागीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा बिलासपुर जिला अध्यक्ष पंकज खंडेलवाल, बिलासपुर प्रेस क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष शर्मा,कोरबा के जिला उपाध्यक्ष कमल महंत, पाली ब्लाक सचिव गणेश दास महंत , जिला महासचिव अनुज पाठक जिला सचिव सचिव प्रमोद दिवान जिला महासचिव अनुज पाठक, कटघोरा के पदाधिकारी फिरत दास महंत, अजय दास महंत, चंद्रकांत डिक्सेना सहित अन्य पत्रकार साथी शामिल रहे!
0 Comments