मुंगेली(IBN-24NEWS) जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय मुंगेली में शाला सुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जिला पंचायत के अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर , कलेक्टर अजीत वसंत , मुंगेली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मोहन मल्लाह , जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास , जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर बैस , राकेश पात्रे, स्वतंत्र मिश्रा , हेमेंद्र गोस्वामी , सोम वर्मा उपस्थित थे । कार्यक्रम का सुभारम्भ सरस्वती वंदना और पूजा के साथ किया गया । विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा राजकीय गीत एवम स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात अतिथियो को प्राचार्य एवम शाला परिवार की तरफ से गुलदसता भेट किया गया ।
जिला पंचायत के अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय विद्या का मंदिर होता है । जहाँ पर बच्चों को पढ़ाई के साथ ज्ञान प्राप्त करते है । बल्कि अच्छे संस्कार भी प्राप्त कर समाज को एक नई दिशा देने का काम करते है । कलेक्टर अजीत वसंत ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा इस विद्यालय को हर संभव सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा । ताकि जिले का यह विद्यालय प्रदेश में एक अलग पहचान बनाये ।वही जिला पंचायत सीईओ ने बच्चों को पढ़ाई के 10 टिप्स दिए ।
जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय ने कहा कि जितना सुंदर यह शाला भवन है उसी के अनुरूप विद्यार्थी का सर्वागीण विकास किया जाएगा । संस्था के प्राचार्य ने शाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । तत्पश्चात अथितियों के नवप्रवेशित विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तक दिया गया । इस दौरान विद्यालय के समस्त स्टाप मौजूद थे ।
0 Comments