ग्रामीणों के सात सूत्रीय मांगों को एसईसीएल रानी अटारी के उप क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा पूरा करने दिया आश्वाशन...।

 


कोरबा/रानीअटारी(IBN-24NEWS) SECL रानी अटारी अडरग्राउंड खदान में व्याप्त प्रबंधन की मनमानी एवं क्षेत्र की अनदेखी के साथ ही स्थानीय रोजगार ● श्रमिकों का शोषण एवं सड़क पानी बिजली और स्वास्थ्य सेवा की मांग को लेकर जिला पंचायत कोरबा की अध्यक्षा श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर द्वारा श्री नवीन सिंह, श्रम कल्याण मंडल छ०ग० शासन के नवनिर्वाचित सदस्य श्री नवीन सिंह जी की उपस्थिति में 02 अगस्त से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का आहवाहन किया गया था।



जिसके परिणामस्वरूप सुबह से ही क्षेत्र में काफी उत्सुकता देखने को मिली। दोपहर 12 बजे के आसपास तक सैकड़ों की संख्या में लोगों के जुड़ने से बने दबाव में आकर प्रबंधन की ओर से उप क्षेत्रीय प्रबंधक श्री शर्मा जी द्वारा प्रदर्शन स्थल पर आकर  सभी सात सुत्रीय मांगों को जायज मानते हुए 1 माह के भीतर पुरा कर लिए जाने का लिखित आश्वासन दिया गया।  सभी मांगो के पूरा होने से प्रस्तावित धरना प्रदर्शन पहले दिन ही सहर्ष वापस ले लिया गया ।


प्रबंधन के इस पहल से लोगो के बीच में खुशी व्याप्त है और क्षेत्र में त्यौहार जैसा माहौल बना हुआ हुआ है। अपनी मांगो के पूरा हो जाने पर क्षेत्र वासियों द्वारा शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, नवीन सिंह ठाकुर, संतोषी पेन्द्रो, रामनारायण उरेती, उर्मिला रायसिंह मरकाम, गीता मारको, दीपक उदय, प्रताप सिंह मरावी, चन्द्र प्रदाप पोर्ते के साथ ही सभी सरपंचों को धन्यवाद दिया गया।

Post a Comment

0 Comments