प्रशासन की अनदेखी - स्कूल भवन काफी जर्जर बारिश में झरने की तरह बहता कमरों के भीतर पानी कक्षा बन जाता है तालाब।
पाली(IBN-24NEWS) दो अगस्त से छत्तीसगढ़ शासन ने नया शिक्षा सत्र प्रारंभ करने का निर्णय है। पाली कोरबा ढहते स्कूल में, बच्चे पढ़ने को मजबूर। पाली ब्लॉक ग्राम पंचायत रतीजा की प्राथमिक शाला की हालत बहुत ही जार्जर हो चुकी है स्कूल अंदर जाने से डर लगता है ।
दीवाल में दरारें छत की प्लास्टर गिर रही है छत से पानी टपक रही लॉक डाउन के बाद स्कूल खुलने से बच्चों के चेहरे में खुशी थी ओ छीन गई सरकार की डिजीटल इंडिया में पानी फेर गई ऐसे स्थिति में सरकार के ऊपर सवाल उठता है की पानी, बिजली सड़क स्वस्थ अच्छे शिक्षा की बात करने वाली सरकार के शासन काल में स्कूलों की हालत ऐसी ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा आवेदन के माध्यम से कटघोरा विधायक कंवर जी को अवगत कराया गया आज तक कोई जवाब नहीं, स्कूल ढहने के कगार पर, बच्चे पढ़ने के कगार पर मुसीबत को न्यौता देना, आखिर जुमेकार कोन होगा।
IBN24न्यूज/ संवाददाता हीरा दास महंत।
0 Comments