छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ की बैठक हुआ संपन्न...।


संवाददाता-हीरा दास महंत की रिपोर्ट


कोरबा(IBN-24NEWS) छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वाधान में कि गई बैठक जिसमें छत्तीसगढ़ के हर ब्लाक के बैठक किया गया कटघोरा ब्लाक के ग्राम पंचायत चाकाबुड़ा में सफाई कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा बैठक किया गया।




 जिसमें सभी संघ पद अधिकारी एवं सदस्य समलित होकर विभिन्न विषय पर चर्चा किया गया कटघोरा ब्लाक अध्यक्ष श्री मान अश्वनी कुमार यादव उपध्याक बुधराम , बजरंग कोषाध्यक्ष गणेश राम सचिव श्री मान खिकराम संकुल अध्यक्ष पुरान सिंह, उपध्यक्ष राम कुमार आनंद एवम् संघ सदस्य गण उपस्थित हुए, बताया गया कि हमारे 5 प्रमुख मांगे हैं-


1, अंशकालीन से पूर्णकालीन कलेक्टर दर 10.000 किया जाए एवं नियमितीकरण किया जाय।


2.स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाए।


 3. हमें हर माह की प्रथम सप्ताह वेतन प्रदान किया जाए।


4. साला प्रबंधक समिति से जो सफाई कर्मी निकाला गया उनको फिर वापस कार्य पर रखा जाए।


5. भविष्य में भृत्य पद कि भर्ती किए जाने पर प्राथमिकता दिया जाए इन मांगों को लेकर विशेष चर्चा किया गया मांग पुरा ना होने की स्थिति में जिला में प्रदेश में ब्लॉक में अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की भी बात कही गई इस बात को लेकर 11-9-2019 को कटघोरा  विधायक श्रीमान पुरुषोत्तम कंवर जी को आवेदन पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था। जिसका जिसका जवाब आज तक प्राप्त नहीं हुआ अब यह मांग पूरे प्रदेश भर में किया जाएगा यह कहते हुए यह बैठक संपन्न किया गया।

Post a Comment

0 Comments